इस Post में हम आपको बताएँगे Namaste Bharat App क्या है?, यह क्या काम आता है? और नमस्ते भारत App को कैसे Download करते हैं?
Table of Contents
Namaste Bharat App क्या है?
यह एक Calling और Messaging App है. इसके द्वारा हम Message, Group Message, Audio – Video Call, Audio – Video Conference कर सकते हैं. यदि आप पहले से ही किसी Social Messaging App का Use करते हैं तो आपको NamasteBharat App Use करने में कोई Problem नहीं आयेगी.
भारत निर्मित इस App का Version 1.0 NxtGen Datacenter द्वारा 4 फरवरी 2019 को Launch किया गया था. जिसे 11 जून 2020 को Update किया गया. 21 जून 2020 को इसकी Rating 4.4 होने के साथ ही यह App 1 मिलियन + लोगों द्वारा Download किया जा चुका है.
Namaste Bharat App के क्या Features हैं?
- इस App के द्वारा आप किसी को भी Message कर सकते हैं. Message को Copy, Edit, Delete, Forward भी कर सकते हैं.
- इस App के द्वारा आप किसी को भी Call करने के साथ – साथ Hold, Mute – Unmute, Pause – Resume Feature को भी Use में ले सकते हैं.
- इस App के द्वारा Group Chat और Group Call भी कर सकते हैं.
- इस App के द्वारा Voice और Video Conference कर सकते हैं जिसे Hold, Mute – Unmute, Pause – Resume किया जा सकता है.
- इस अप्प में Video Quality भी Change कर सकते हैं.
- इस App के द्वारा Meeting भी Schedule की जा सकती है.
- इस App के द्वारा Pdf, Document, Excel Sheet, PPT को भी Share किया जा सकता है.
- इस App में White Board का भी सुविधा है.
- इस App के द्वारा Contact, Location और Media भी Share कर सकते हैं.
नमस्ते भारत एप्प कैसे डाउनलोड करें ?
इस App को Google Play Store या Apple App Store पर सर्च करके Download कर सकते हैं या नीचे दी गई लिंक से भी Download कर सकते हैं –
एंड्रॉयड : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.namastebharat
आईओएस : https://apps.apple.com/in/app/namastebharat/id1459305646
- इसे Download करने के बाद App आपसे कुछ Permissions मांगेगा, आपको उन्हें Allow करना है.
- App आपसे Calendar, Contact, Camera, Location, Microphone, Storage आदि को Use करने की Permission मांगता है.
- उसके बाद आपको Namaste Bharat App पर Registration करना है.
- आपको अपना नाम , Country Code और Mobile Number लिखना है.
- उसके बाद Register पर Click करना है.
- उसके बाद OK पर Click करके Mobile Number Confirm करना है.
- उसके बाद आपके Mobile पर एक OTP आयेगा उसे डालकर अपना Mobile Number Confirm करना है.
- अब आप इस App को Use कर सकते हो.
यह भी पढ़ें –
इस Post में आपने पढ़ा कि Namaste Bharat App क्या है? , यह किस काम आता है? और नमस्ते भारत एप्प को कैसे डाउनलोड करें?
यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें.
आप अपने सुझाव Comment के माध्यम से दे सकते हैं.
nice information