इस Post में हम आपको बताएँगे कि Domain क्या है? और Domain कैसे Purchase करें?
कोई भी website या Blog बनाने के लिये हमें Domain Name और Hosting दोनों की आवश्यकता होती है और ये दोनों ही हमें Purchase करनी होती हैं.
Table of Contents
Domain क्या है?
Domain हमारी पहचान Identity है. जैसे
हमारी website का नाम / पहचान है – www.supportothers.org और मेरा नाम है Mohit Kumar Arora
माना तुम मेरी Shop पर आना चाहते हो तो मेरा Address देखकर वहां आ जाओगे.
उसी तरह Business का online एड्रेस होता है एक नाम होता है उसे कहते हैं Domain. अगर आपको मेरी website पर online जाना है तो आप supporothers.org पर जा सकते हो जो की मेरी website का एक नाम पहचान है.
यदि आप खुद के लिए या business के लिये Website बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को domain name खरीदना होगा. इसके लिये आप किसी अच्छे Domain Name Service Provider से domain खरीद सकते हैं. जैसे – Bigrock, Godaddy.
TLD क्या है?
Top Level Domains को TLD कहा जाता है. कुछ Main TLD निम्न हैं –
- .COM (Commercial)
- .ORG (Organization)
- .EDU (Educational)
- .GOV (Government)
- .INFO (Information)
- .NET (Network)
कुछ Country Level TLDs भी हैं जैसे –
- .in (India)
- .au (Australia)
- .us (America)
हमारी वेबसाइट है – supportothers.org इसमें .org डॉट के बाद वाला पार्ट इसे Internet Domain Extensions या TLD (Top Level Domains) के नाम से जानते हैं. जैसे google.com, sheetalvalveseat.com
हम Godaddy, NameCheap, Bigrock, आदि Websites पर Domain Search कर सकते हैं. इनके खुद के Domain नहीं होते, ये Domains TLDs के ही होते हैं. Godaddy, Namecheap, Bigrock आदि सभी TLDs के अलग – अलग Reseller हैं.
सभी Domain Service Providers के API सभी TLDs से Connected होते हैं. जैसे कोई एक Domain लेते हैं – supportothers.org. दो लोग इस एक Domain को अलग – अलग Website पर सर्च कर रहे हैं. एक Bigrock पर और दूसरा Godaddy पर. यदि Godaddy वाला पहले Purchase कर लेता है तो यह दूसरे सभी Domain Service Providers पर मिली सेकंड्स के अन्दर Unavailable हो जायेगा.
Domain Name कैसा हो?
- Domain Name हमेशा छोटा होना चाहिये जो याद रखने में आसान हो. Domain Name जितना बड़ा होगा Spelling Mistake होने की सम्भावनाये उतनी ही ज्यादा होंगी.
- किसी दुसरे से मिलता जुलता domain न हो और अपने आप में unique हो.
- Domain Name में Special Charactors (?.,:) और Numbers नहीं हो.
- Domain Name आपके business से मिलता जुलता हो. जो भी इस Domain को सुने उसे अपने आप आसानी से पता चल जाये कि यह domain किस बारे में होगा. इसे हम एक उदहारण से समझते हैं जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है supportothers.org. अगर हम इसे किसी को बताये तो यह पता नहीं चलेगा की ये वेबसाइट किस बारे में है. हम एक और वेबसाइट लेते हैं sheetalvalveseat.com इसके नाम से पता चलता है कि वाल्व सीट से Related होगी. इसलिए आपको जो डोमेन नाम लेना है वह आपके बिज़नस से मिलता जुलता होना चाहिए.
Domain Name कैसे Search करें?
हम किसी अच्छे Domain Service Provider से डोमेन खरीद सकते हैं. जैसे – Godaddy.com, Bigrock.com.
यहाँ हम Godaddy.com से डोमेन खरीदते हैं.
- सबसे पहले हम अपने Browser में Godaddy.com खोलेंगे.
- अब मान लो हमें डोमेन खरीदना है aroraeducation.co.in
- अब हम डोमेन Search करेंगे. इसके लिए सर्च बार में डोमेन टाइप करेंगे और Enter दबायेंगे.
- Enter दबाने पर नीचे दी गई Screen आयेगी.
- यहाँ हमने जो डोमेन सर्च किया है वो पहले से ही लिया हुआ है अब हम कोई दूसरा डोमेन सर्च करते हैं – aroraeducation.com
- हम देखते हैं ये डोमेन Available है और इसकी कीमत है 199/- एक सौ निन्यानवें रुपये.
- इस तरह हम Domain Search कर सकते हैं.
Next पढ़ें – Domain Name कैसे Purchase करें?
आशा करता हूँ कि हमारे इस WordPress Tutorial को पढ़कर आपको Domain Name Search करने में कोई Problem नहीं होगी.
अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.
यदि हमारी इस Post ‘Domain क्या है?’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं.