प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के Digital India program के तहत डिजिटल लॉकर वह सुविधा है जिसमें आप जन्म प्रमाण पत्र , पासपोर्ट , शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं. आप आधार कार्ड से अपना एकाउन्ट बना सकते हैं.
- डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसमें आपको SignUp पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आप आधार नंबर डालकर SignUp कर सकते हैं या लॉग इन कर सकते हैं.
- इसके लिये आपको आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा. आपको वह OTP डालना है.
- उसके बाद आपको कोई भी Security पिन डालना है और आपका डिजिटल लाकर तैयार है.
- यहाँ आप एजुकेशनल, मेडिकल , पासपोर्ट और पैन कार्ड आदि को सुरक्षित रख सकते हैं.
- आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेज सकते हैं.
- यहाँ pdf, jpg, jpeg, png, bmp फारमेट में फाइलों को अपलोड किया जा सकता है.
- डिजिटल लाकर को आप अपने मोबाइल में भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
good information about….
Thank You…