CDN क्या है?

CDN की फुल फॉर्म है – Content Delivery Network. किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिये सबसे जरुरी है – उसके Loading स्पीड. यानि आपका blog या Website User को कितने समय में Web Browser पर दिखाई देगी.

यही CDN का मुख्य काम है वेबसाइट या blog की लोडिंग स्पीड को बढ़ाना. जब आप अपने ब्लॉग के लिये CDN का उपयोग करते हैं तो आपकी Files CDN के सभी Servers में स्टोर हो जाती हैं. जब यूजर आपकी Site पर विजिट करता है तो आपकी Website या Blog आपके नजदीकी Server से जुड़ जाती है और Website या Blog कम समय में लोड हो जाता है.

CDN आपकी वेबसाइट या blog को कम समय में लोड करने के साथ साथ आपका सर्वर Crash होने से भी बचाता है. मान लो आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे Visitors आते हैं तो सर्वर Crash होने के Chances रहते हैं. CDN आपके Server के Load को अपने सभी Servers में बाँट देता है. आपकी सभी Files CDN के सभी सर्वर्स में मौजूद हैं. अब Visitor जहाँ से भी आपकी वेबसाइट या blog पर विजिट करेगा तो CDN उस Visitor के पास के सर्वर से उस Visitor को जोड़ देगा. इससे आपके Server पर लोड नहीं पड़ेगा और आपका Server Crash नहीं होगा.

Leave a Comment