W3 Total Cache Setting in Hindi

Table of Contents

W3 Total Cache क्या है?

W3 Total Cache WordPress का एक Plugin है जिसे Website की Loading Speed बढ़ाने के लिये Install किया जाता है. यह Plugin User द्वारा बार – बार Visit किये जाने वाले Pages को Save कर लेता है जिससे Website जल्दी Load हो जाती है. यह Free और Paid दोनों प्रकार से Available है. आप इसका Free Version उपयोग में ले सकते हो. यह Plugin WordPress में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है.

W3 Total Cache Plugin का उपयोग क्यों करना चाहिये?

Website की Ranking बढ़ाने में Website Loading का बहुत बड़ा महत्व है. यदि आपकी वेबसाइट की Loading Speed अच्छी नहीं होगी तो आपकी Ranking Google Search में अच्छी नहीं होगी.

W3 Total Cache Plugin में CDN होने के कारण यह Download Time को कम करता है.

यदि आप CDN के बारे में नहीं जानते तो यह Post पढ़ें – CDN कैसे Setup करें?

W3 Total Cache Plugin कैसे Install करें?

W3 Total Cache Plugin इनस्टॉल करने से पहले यह देख ले कि आपने कहीं कोई दूसरा Cache Plugin तो इनस्टॉल नहीं किया है. यदि किया है तो उसे Delete या Deactivate कर दें.

अब आप WordPress Dashboard के Plugin में जाकर W3 Total Cache Plugin Download कर सकते हैं.

यदि आप Plugin Download करना नहीं जानते तो – WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करें?

W3 Total Cache Plugin की Setting कैसे करें?

  • W3 Total Cache Plugin Install करने के बाद उसे Activate करें.
  • जैसे ही आप Plugin Activate करेंगे WordPress Dashboard में Performance नाम से एक नया Menu आ जायेगा.

w3 total cache plugin

  • इसमें आपको General Setting Option पर क्लिक करना है. इससे काफी सारे Options Open हो जायेंगे.

w3 total cache plugin

  • Page Cache Setting

    • इसमें दिए गए Page Cache Option को  Enable करें. Page Cache आपके वर्डप्रेस ब्लॉग से Static HTML Files Generate करता है. जब कोई विजिटर आपके WordPress ब्लॉग पर विजिट करता है तो यह WordPress PHP scripts की जगह Generate की गयी Static HTML Files विजिटर को दिखाता है जिससे आपकी Website की Loading Speed Fast हो जाती है और Server पर भी लोड कम कर पड़ता है.
    • अगर आप Shared Hosting का उपयोग करते हैं तो इस Option को Enable करें और Page Cache Method में Disk: Enhanced आप्शन सेलेक्ट करें. उसके बाद Save  All Settings पर क्लिक करें.

w3 total cache plugin

  • Minify Setting

    • आपकी साइट में javascript और CSS files को Compress करके Server Load को कम करता है इसलिए इस Option को Enable करें और Other Settings Default रहने दें.
    • यदि आप अपनी साईट में Javascript and CSS Minify करने के लिए Cloudflare Minification का उपयोग कर रहे हैं तो आप उसे Disable कर दें.

w3 total cache plugin

  • Opcode Cache

    • Disable

  • Database Cache 

    • Disable
  • Object Cache 

    • Disable
  • Browser Cache

    • Enable करके Save All Settings पर क्लिक करना है.

W3 Total Cache Advance Setting

W3 Total Cache की Advance Setting Dashboard के Performance Menu में होगी.

  • Page Cache

w3 total cache pluginw3 total cache plugin

  • Enable Cache Posts Page
  • Enable cache front page
  • Enable cache feeds
  • Enable cache SSL (https) requests
  • Enable don’t cache pages for logged in users

cache_preload

  • Minify

minify minify_css minify_js

  • Browser Cache

browsercache1 browsercache1

  • निम्न Options को Enable करें –

    • Set Last-Modifier Header
    • Set expires header
    • Set cache control header
    • Set entity tag
    • Set W3 total cache header
    • Enable HTTP (gzip) connection
    • Remove query string
    • Don’t set cookies for static files

    अंत में, Save settings and Purge cache बटन पर क्लिक करें.

यदि आपको यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.

2 thoughts on “W3 Total Cache Setting in Hindi”

Leave a Comment