View Tab of Wordpad

इस Post में हम आपको View Tab of Wordpad के बारे में बताने जा रहे हैं.

आप हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आसानी से Wordpad के View Tab का उपयोग कर पायेंगे.

WordPad की View Tab को Keyboard से Alt+V दबाकर  या इसे Mouse द्वारा उपयोग में ले सकते हैं.

View Tab में कुल 3 Group होते है. इन Groups का नाम क्रमश: Zoom, Show or Hide और Settings है.

view tab

Table of Contents

Zoom

View Tab के इस Group में 3 Options होते हैं.

  • Zoom in – इसके द्वारा आप Page का Size बड़ा कर सकते हैं. जब आप Zoom in पर क्लिक करते हैं तो Document अपने Original Size से बडा दिखने लगता है.
  • Zoom Out – इसके द्वारा आप Page के Size को छोटा कर सकते हैं. जब आप Zoom Out पर क्लिक करते हैं तो Page का Size छोटा होने लगता है.
  • 100% – यह हमारा Normal Size होता है. जब आप 100% पर क्लिक करेंगे तो Document अपने Original Size में आ जाता है.

Show or Hide

View Tab के इस Group में 2 Options होते हैं.

  • Ruler –  इसके द्वारा Ruler Bar को Hide या Unhide किया जा सकता है. Rulers के सामने एक Check Box होता है जिस पर Click करके आप Rulers को Hide / Unhide कर सकते हो.
  • Status Bar – इस Option से आप Status Bar को Hide या Unhide कर सकते हो. इसके लिये भी सामने दिये गये Check Box पर Click करना होता है. Status Bar Wordpad File में सबसे नीचे होता है.

Settings

View Tab के इस Group में 2 Options होते हैं.

Word Wrap – यह एक खास और बेहद उपयोगी Option है. Wordpad में Text को बिना Scrolling के देखने के लिए Word Wrap का उपयोग किया जाता है. यदि आपका Document Left Side में अधिक जा रहा है. तो आप Word Wrap का उपयोग करके सारे Text को एक ही बार में देख सकते है. Word Wrap करने से Text नीचे आ जाता है. इसलिए हम उसे बिना Scrolling के देख पाते हैं.

Measurement Units – इस Option के द्वारा हम Ruler Bar के लिये Measurement Units की Setting करते हैं. यानि हम Set कर सकते हैं कि Ruler Bar inches में दिखेगी या सेंटीमीटर में. Measurement Units में Inches, Centimeter, Picas, Points आदि Units में से चुन सकते हैं.

आशा करता हूँ कि हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आपको View Tab का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.

अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.

यदि हमारी इस Post ‘View Tab of Wordpad’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हो.

Leave a Comment