इस Post में हम आपको View Tab of MS Paint के बारे में बताने जा रहे हैं. MS Paint के View Menu का उपयोग कैसे किया जाये?
आप हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आसानी से MS Paint के View Menu का उपयोग कर पायेंगे.
MS Paint की View Tab को Keyboard से Alt+V दबाकर सक्रिय कर सकते है या इसे Mouse द्वारा भी उपयोग में लिया जा सकता है.
View Tab में कुल 3 Group होते हैं. इन Groups का नाम क्रमश: Zoom, Show or Hide और Display है.
Table of Contents
Zoom
View Tab के इस Group में 3 Options होते हैं.
- Zoom in – इसके द्वारा आप अपनी Drawing का Size बड़ा कर सकते हैं. जब आप Zoom in पर क्लिक करते हैं तो Document अपने Original Size से बडा दिखने लगता है.
- Zoom Out – इसके द्वारा आप अपनी Drawing के Size को छोटा कर सकते हैं. जब आप Zoom Out पर क्लिक करते हैं तो Drawing का Size छोटा होने लगता है.
- 100% – यह Drawing का Normal Size होता है. जब आप 100% पर क्लिक करेंगे तो Document अपने Original Size में आ जाता है.
Show or Hide
View Tab के इस Group में 3 Options होते हैं.
- Rulers – इसके द्वारा Ruler Bar को Hide या Unhide किया जा सकता है. Rulers के सामने एक Check Box होता है जिस पर Click करके आप Rulers को Hide / Unhide कर सकते हो.
- Gridlines – इसके द्वारा Gridlines को Hide या Unhide कर हैं. इसमें Gridlines के सामने एक Check Box होता है जिस पर Click करके आप Gridlines को Hide / Unhide कर सकते हो.
- Status Bar – इस Option से आप Status Bar को Hide या Unhide कर सकते हो. इसके लिये भी सामने दिये गये Check Box पर Click करना होता है.
Display
View Tab के इस Group में 1 Option होता है.
- Full Screen – इस Option के द्वारा आप अपनी Drawing को Full Screen पर कर सकते हो. Keyboard पर Esc Key से आप अपनी Drawing को वापिस Normal Mode पर ला सकते हो.
यह भी पढ़ें –
- MS Paint क्या है?
- Version क्या है? MS Paint का Latest Version कैसे देखें?
- MS Paint कैसे Open करें?
- File Menu of MS Paint
- Quick Access Toolbar
- Home Tab of MS Paint
- MS Paint Short Cut Keys
आशा करता हूँ कि हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आपको View Tab of MS Paint का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.
अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.
यदि हमारी इस Post ‘View Tab of MS Paint’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हो.