Table of Contents
MS Word में Format Painter क्या है? (What is Format Painter in MS Word in Hindi)
यदि आप किसी टेक्स्ट या पैराग्राफ की Formatting को किसी दूसरे Text / Paragraph पर Apply करना चाहते हैं तो Format Painter के द्वारा कर सकते हैं.
यदि आपके पास कोई Paragraph है जिसका Formatting स्टाइल आप किसी दूसरे Paragraph में डालना चाहते हैं तो आपको दुबारा से वो सारी Process करनी होगी जो अपने पहले Paragraph में की थी. इसमें आपकी मेहनत और Time दोनों लगेगा. और आपको Time और मेहनत दोनों बचाने हैं तो आप Format Painter in Word का उपयोग कीजिये.
MS Word में Format Painter का उपयोग कैसे करें? (Use of Format Painter in Word)
- सबसे पहले आप उस Text / Paragraph / Document को Select करेंगे जिसकी Formatting आप Copy करना चाहते हैं.
- उसके बाद Home Tab के Clipboard Group पर जायेंगे.
- उसके बाद Format Painter पर क्लिक करेंगे.
- Paragraph की Formatting Copy होते ही आपका Mouse Pointer एक Paint Brush की तरह दिखाई देगा.
- अब आप उस Paragraph को Select करेंगे जिस पर आप Formatting Apply करना चाहते हैं.
- अब आपका यह Paragraph भी पहले वाले Paragraph की Formatting में हो जायेगा.
Format Painter के जरुरी Tips (Format Painter Tips in Hindi)
- यदि Copy की गई Formatting को एक से ज्यादा जगह उपयोग में लेना चाहते हैं तो Format Painter Option पर Single Click की जगह Double Click कीजिये. अब आप जहाँ जहाँ क्लिक करते जायेंगे , Formatting Apply होती जाएगी. इस प्रक्रिया को रोकने के लिये Keyboard से Esc Button को दबाये.
- Formatting Copy करने के लिये Shortcut key CTRL + SHIFT + C तथा Formatting Apply करने के लिये Shortcut Key CTRL + SHIFT + V उपयोग में लें.