Tally में Company में सुधार कैसे करें

इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि Tally में Company में सुधार कैसे करें? Company कैसे बंद करें? Company कैसे Select करें? तो आइये सीखते हैं –

Table of Contents

Tally में Company में सुधार कैसे करें?

  • Tally में किसी भी Company में सुधार करने के लिए सबसे पहले हमें Gateway of Tally में जाना है.
  • उसके बाद हमें उस Company को Select करना है जिसमे हम सुधार करना चाहते हैं.
  • उसके बाद हमें ALT + F3 Button Press करना है. इससे नीचे दी गई Screen Show होगी –

alter company in tally

  • इसमें हमें Alter पर Click करना है.
  • Alter पर Click करने पर वह Company हमें Show होगी जो हमें सुधार करने के लिए Select की थी.
  • उस Company पर हमें Click करना है.
  • उसके बाद Company Alteration Screen Show होगी.

company alteration

  • इसमे हम अपनी Company में जो कुछ Edit करना चाहते हैं या Change करना चाहते हैं, कर सकते हैं.

Tally में Company Delete कैसे करें?

  • Tally में किसी भी Company को Delete करने के लिए सबसे पहले हमें Gateway of Tally में जाना है.
  • उसके बाद हमें उस Company को Select करना है जिसे हम Delete करना चाहते हैं.
  • उसके बाद हमें ALT + F3 Button Press करना है. इससे नीचे दी गई Screen Show होगी –

alter company in tally

  • इसमें हमें Alter पर Click करना है.
  • Alter पर Click करने पर वह Company हमें Show होगी जो हमें सुधार करने के लिए Select की थी.
  • उस Company पर हमें Click करना है.
  • उसके बाद Company Alteration Screen Show होगी.

company alteration

  • Company को Delete कारने के लिए हमें ALT + D Press करना है.
  • उसके बाद हमसे Confirm करने के लिए Yes or No पूछा जायेगा. हमें Confirmation के लिए Y Press करना है या Keyboard से Enter कर Button Press करना है.
  • इससे हमारी Company Delete हो जाएगी.

Tally में Company Select कैसे करें?

  • जब हम Tally Start करते हैं तो By default एक Company Open रहती है. लेकिन यदि हम कोई दूसरी Company Open करना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले उस Company को बंद करना होता है. 
  • ALT + F1 से हम उस Company को बंद कर सकते हैं.
  • इससे Company Info Screen Open हो जाती है.

tally screen

  • उसके बाद हमें Select Company पर Click करना है.
  • उसके बाद Companies की List Open होती है. इसमें से हम उस Company को Select कर सकते हैं जिसे हम Open करना चाहते हैं.

Tally में Company बंद कैसे करें?

यहाँ Company को बंद (Shut) करने का मलतब यह नहीं है कि हम Company Permanent बंद कर रहे हैं. यहाँ Shut Company का मतलब है अभी हम इस Company पर Work नहीं कर रहे. इसलिए इसे कुछ Time के लिए बंद कर रहे हैं.

Keyboard से ALT + F1 Button Press करके हम अपनी Open Company को बंद कर सकते हैं.

 

Leave a Comment