आज हम आपको बताने जा रहे हैं Tally कैसे Start करते हैं? Tally में Company कैसे बनायें? Company कैसे बंद करें? Tally में Company में सुधार कैसे करें? तो आइये सीखते हैं How to Start Tally?
Table of Contents
Tally कैसे Start करें?
सबसे पहले हमें Desktop पर बने Tally के Icon पर Double Click करना है या Right Click करके Open पर Click करना है. इससे Tally Open हो जाएगी. Tally की Screen निम्न प्रकार से Show होगी –
यदि हमारे Pass Original Tally का License है तो हम Activate License पर Click करके Tally Start कर सकते हैं.
यदि हम Only सीखने के Purpose से Tally Start करना चाहते हैं तो हमें Work in Educational Mode पर जाना होगा.
इससे इस प्रकार की Screen Open होगी जैसे कि नीचे Drawing में दिखाया गया है –
Title Bar – यह Title Show करता है तथा Tally का Version Show करता है.
Horizontal Button Bar – यह Language, Keyboard Language, Help Keys Show करता है.
Gateway of Tally – यह Menus , Reports आदि Show करता है.
Calculator – यह Calculation करने के काम आता है.
Tally में Calculator पर Work करना
हम Calculations करने के लिए Calculator की बजाय Tally में ही Calculator का Use करके Calculations कर सकते हैं.
Calculator का Use करने के लिए हमें Keyboard से CTRL Key और N Key को एक साथ Press करना है, Calculator Open हो जायेगा.
यहाँ पर हम अपनी Calculations कर सकते हैं.
वापिस Tally में Entry Area में जाने के लिए हमें CTRL और M Keys को Press करना है.
Tally को बंद कैसे करें || How to Exit from Tally
1
हम Keyboard से CTRL और Q Keys को दबाकर Tally से बाहर निकल सकते हैं यानि Tally बंद कर सकते हैं.
2
- सबसे पहले हमें Keyboard से ESC का Button Press करके Gateway of Tally पर जाना है.
- उसके बाद हमें Quit पर Click करना है.
- उसके बाद हमें Y पर Click करना है या Keyboard से Enter का Button Press करना है.
- हम Tally से बाहर आ जायेंगे.
Tally में Company कैसे बनायें | How to Create Company
Tally में Company बनाते समय हमें Company का नाम, Address, Phone Number, Website, Email Id आदि जानकारी Fill करनी होती है.
Gateway of Tally ==> Company Info ==> Create Company
- सबसे पहले हमें Create Company में जाना है.
- इससे Company Creation Window Open होगी.यहाँ हमें Company से Related Option Open होंगे यानि यहाँ हमें Company की Complete Information Fill करनी है.
- Directory – यह Company के Data की Location Show करता है कि Company हमारे PC में किस Location पर Save है.
- Name – यहाँ हमें Company का Name लिखना है जिस नाम से हम Company बनाना चाहते हैं.
- Mailing Name – इसमें Company का Name जो हमने ऊपर लिखा है वह अपने आप आ जाता है.
- Address – इसमें हमें Company का Address लिखना है.
- Country – हमारी Company किस देश में है.
- State – हमारी Company किस State (राज्य) में है.
- Pincode – यहाँ हमें PINCode लिखना है.
- Contact Details – इसमें हमें कंपनी का Phone Number, Mobile Number , Fax Number, Email Id, Website यदि कोई हो तो लिखनी है.
- Financial Year Begins from – इसमें हमें Company का Financial Year लिखना है. Financial Year हमेशा 1 April से Start होता है. इसमें हमें लिखना है Company का Data कब से Maintain करना चाहते हैं. जैसे 1 अप्रैल 2019 से या 1 अप्रैल 2021 से.
- Book Begins From – इसमें Financial Year वाली Date अपने आप आ जाती है.
- Tally Vault Password – इसमें हम Company के लिए Password डाल सकते हैं. यदि हम इसमें Password डालते हैं तो इस Password के बिना Company Open नहीं होगी और न ही हमें Screen पर Company का नाम Show होगा. हम इसे Blank भी छोड़ सकते हैं.
- Use Security Control – यह एक Security Control है. इससे हम विभिन्न Users को Authority Control दे सकते हैं.
- Base Currency Information – इसमें हम Currency से सम्बंधित Information जैसे Currency Symbol, Currency Name , Decimal Places आदि दे सकते हैं. हालाँकि यह Auto Set होता है.