RTE क्या है?

इस Post में हम आपको बताएँगे कि RTE क्या है?, RTE के लिये आवेदन कब और कैसे करें? और हम आपको RTE के तहत प्रस्तुत किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में बताएँगे.

Table of Contents

RTE क्या है?

नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के अंतर्गत निजी विधालय अपनी Entry कक्षा की 25 प्रतिशत Seats पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं. (RTE) Right to Education portal निजी विधालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की प्रवेश प्रक्रिया को व्यवस्थित करता है.

कमजोर वर्ग के तहत आने वाली श्रेणी

राज्य के नियम के अनुसार कमजोर वर्ग के तहत आने वाली श्रेणी निम्न में से एक रूप में मानी जाएगी –

  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता – पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है.
  • अनाथ बच्चे
  • विकलांग छात्रों के लिए
  • पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है.
  • एस सी / एस टी के छात्र
  • युद्ध विधवा के बच्चे
  • बीपीएल श्रेणी में आने वाले छात्र – छात्रायें.

आयु सीमा

एंट्री लेवल कक्षा का नाम प्रवेश हेतु आयु
First5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम
  

2022-23 में केवल पहली कक्षा (First Class) को ही Entry Level माना गया है यानि PP3+, PP4+ और PP5+ में विधार्थियों का प्रवेश RTE के तहत नहीं होगा.

विधालय में प्रवेश हेतु विधार्थी की न्यूनतम और अधिकतम आयु 31 मार्च 2022 को पूर्ण होनी चाहिये.

प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र

  • विधार्थी का फोटो
  • संरक्षक वार्षिक आय प्रमाण प्रत्र (वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए)
  • जाती प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो
  • एचआईवी / कैंसर रिपोर्ट (यदि हो)
  • छात्र का आयु प्रमाण (कोई 1)
    • आधार कार्ड
    • आंगनबाड़ी Record
    • ANM Register
    • Hospital Record
    • जन्म प्रमाण पत्र

लेकिन Admission के बाद भौतिक सत्यापन से पूर्व बालक का जन्म प्रमाण पत्र School में जमा कराना आवश्यक है.

  • निवास का प्रमाण (कोई भी एक)
    • निवास स्थान प्रमाण पत्र
    • पिता का पहचान पत्र
    • राशन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • बिजली का बिल जो 6 माह से पुराना नहीं हो
    • पानी का बिल जो 6 माह से पुराना नहीं हो

Time Frame –

  • विज्ञापन जारी करना – दिशा निर्देश जारी होने के तुरंत बाद
  • School Profile Update करना – 30 April 2022 तक
  • अभिभावकों द्वारा Online आवेदन करना व दस्तावेज़ Upload करना – 2 May 2022 से 15 May 2022 तक
  • Online लोटरी द्वारा वरीयता क्रम निर्धारण – 17 May 2022
  • अभिभावकों द्वारा Online Reporting करना – 18 May 2022 से 25 May 2022 तक.
  • School द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना – 18 May 2022 से 27 May 2022 तक.
  • आवेदन पत्र पर Correction की स्तिथि में संसोधन करना – 18 May 2022 से 31 May 2022 तक.
  • School द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना द्वितीय चरण – 1 June 2022 से 14 July 2022 तक.

विधालय में Reporting – 

  • Lottery Result आने के बाद अभिभावकों को अपने Form के Print और आवश्यक Documents के साथ अपनी Priority के अनुसार इच्छित विधालय में Report करना है.
  • विधालय में निर्धारित तिथि तक Report नहीं करने वाला विधार्थी पवेश का पात्र नहीं होगा.

आवेदन पत्रों की जाँच –

  • Reporting के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों और Documents की जाँच School द्वारा की जाएगी.
  • समस्त Documents लोटरी तिथि से पूर्व की तिथियों के होना आवश्यक है. लोटरी की दिनांक के बाद के Documents मान्य नहीं होगें.

प्रवेश के लिये रोस्टर प्रक्रिया –

लाटरी द्वारा जारी वरीयता सूची और 75 प्रतिशत सीटों पर प्रवेशित विधार्थियों की सूची को रोस्टर प्रणाली के आधार पर तैयार किया जायेगा. जैसे पहला विधार्थी निशुल्क और उसके बाद 3 विधार्थी सशुल्क.

माना किसी स्कूल में 26 सामान्य प्रवेश हुए और निशुल्क Form 9 आये. वरीयता सूची के आधार पर पहले निशुल्क विधार्थी को प्रवेश दिया जायेगा. उसके बाद 3 सामान्य प्रवेश होंगे. इस तरह 26 सामान्य प्रवेश और 7 निशुल्क प्रवेश होंगे.

1. निशुल्क प्रवेश11. सामान्य प्रवेश21. निशुल्क प्रवेश
2. सामान्य प्रवेश12. सामान्य प्रवेश22. सामान्य प्रवेश
3. सामान्य प्रवेश13. निशुल्क प्रवेश23. सामान्य प्रवेश
4. सामान्य प्रवेश14. सामान्य प्रवेश24. सामान्य प्रवेश
5. निशुल्क प्रवेश15. सामान्य प्रवेश25. निशुल्क प्रवेश
6. सामान्य प्रवेश16. सामान्य प्रवेश26. सामान्य प्रवेश
7. सामान्य प्रवेश17. निशुल्क प्रवेश 
8. सामान्य प्रवेश18. सामान्य प्रवेश 
9. निशुल्क प्रवेश19. सामान्य प्रवेश 
10. सामान्य प्रवेश20. सामान्य प्रवेश 

RTE में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan)

Rajasthan में आप RTE के तहत 9 जुलाई 2020 से 24 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हो. आवेदन नीचे दी गई Website से कर सकते हैं.

RTE Website – https://rte.raj.nic.in/home/home.aspx

आप इस Website से आवेदन कर सकते हैं – https://rte.raj.nic.in/home/StudentApplyOnline.aspx

RTE शिकायत दर्ज कराना – https://rte.raj.nic.in/Home/fileGrievance.aspx

RTE Time Frame – https://rte.raj.nic.in/home/TimeFrame.aspx

अधिक जानकारी यहाँ से देखें.

आशा करता हूँ आपको हमारी Post ‘RTE क्या है?’ पढ़कर RTE के तहत प्रवेश प्रक्रिया में कोई Problem नहीं होगी.

अगर आपको हमारी यह Post अच्छी लगी तो आप हमारी इस Post को Share जरुर करें और आपको RTE से सम्बंधित कोई Problem हो या आपके कोई सुझाव हों तो Comment के माध्यम से Share जरुर करें?

Leave a Comment