- इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं Quick Access Toolbar क्या है? आप हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आसानी से Quick Access Toolbar को Customize कर पायेंगे.
Table of Contents
Quick Access Toolbar क्या है?
Quick Access Toolbar Title Bar के बाई ओर (Left Side) होती है.
यह एक Shortcut के रूप में कार्य करती है. Quick Access Toolbar को आप Customize कर सकते हो. यानि बार – बार काम आने वाले Options को इसमें Add कर सकते हो और जो Option ज्यादातर Use में नहीं आ रहे उन्हें Remove कर सकते हो.
Customize Quick Access Toolbar
Commands को Quick Access Toolbar में Add करना
MS Paint में जो Options आपके बार – बार उपयोग में आते हैं आप उन्हें Quick Access Toolbar में Add कर सकते हो जिससे आपको काम करने में सुविधा रहे.
- इसके लिये आपको उस Option पर Right Click करना है जिसे आप Quick Access Toolbar में Add करना चाहते हैं.
- इसके बाद Add to Quick Access Toolbar पर क्लिक करना है.
- वह Option Quick Access Toolbar में Add हो जाएगा.
Commands को Quick Access Toolbar से Remove करना
आप Quick Access Toolbar से उन Options को Remove भी कर सकते हैं जो ज्यादातर आपके काम में नहीं आते.
- आप Quick Access Toolbar से जिस Option को Remove करना चाहते हैं उसके ऊपर आप Right Click करेंगे.
- इसके बाद Remove from Quick Access Toolbar पर क्लिक करेंगे.
- वह Option Quick Access Toolbar से Remove हो जाएगा.
यह भी पढ़ें –
आशा करता हूँ कि हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आपको Quick Access Toolbar Use करने में कोई Problem नहीं होगी.
Quick Access Toolbar MS Paint के अलावा Wordpad, MS Word, MS Excel, MS PowerPoint में भी होती है. आप MS Paint के इस Tutorial को पढ़कर Wordpad, MS Word, MS Excel, MS PowerPoint में भी Quick Access Toolbar को Customize कर सकते हो.
अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.
यदि हमारी इस Post ‘Customize Quick Access Toolbar’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं.