Hosting कैसे Purchase करें?

इस Post में हम आपको बतायेंगे Hosting कैसे Purchase करें?

Table of Contents

Hosting कहाँ से Purchase करें?

आप किसी भी Web Hosting Provider से होस्टिंग Purchase कर सकते हो. आप पहले ही पढ़ चुके हो कि Hosting क्या है? और यह कितने प्रकार की होती है? Internet पर बहुत से Hosting Provider हैं जिनमे से आप किसी से भी होस्टिंग खरीद सकते हो –

  1. Bigrock
  2. GoDaddy
  3. Hosting Raja
  4. Diginame.in

कई बार हम किसी Hosting Service Provider से परेशान हो जाते हैं और दूसरे होस्टिंग Provider में Switch होने की सोचते हैं. बाद में पता चलता है कि ये दोनों तो एक ही Company के हैं जैसे Oppo का Mobile ले लो या Vivo, Realme, OnePlus का. ये सभी एक ही Company के Mobile हैं.

उसी प्रकार लगभग 75 प्रतिशत Hosting Providers एक ही कंपनी के हैं और वो है EIG (Endurance International Group). आपने Bigrock से bluehost में Switch किया और पता चला ये एक ही हैं. 

हम Internet पर Search कर सकते हैं कौन से Providers EIG हैं और कौन से नहीं.

Hosting कैसे Purchase करें? (How to Purchase Hosting?)

यहाँ हम Hostingraja.in से होस्टिंग Purchase करते हैं. उसके लिये –

hosting plan

  • हम पहले ही Hosting के प्रकार पढ़ चुके हैं जैसे  Reseller Hosting, Shared Hosting आदि
  • हम Linux Hosting और Shared Hosting purchase करेंगे.
  • यहाँ Diagram में हम देख सकते हैं कि होस्टिंग की बहुत से Plan Available हैं और उनके Features भी दिये गए हैं. हम अपनी सुविधा के अनुसार Hosting Plan Choose कर सकते हैं.
  • हमें जो भी Hosting प्लान लेना है उसके नीचे दिये गए Buy Now पर क्लिक करेंगे.

select domain for hosting

  • अब हमें यह Select करना हैं कि हमें केवल Hosting लेनी है या Domain और होस्टिंग दोनों लेनी है.
  • हम Domain पहले ही Purchase कर चुके हैं तो अब हम I Need Only Hosting में उस Domain Name को लिखेंगे जो हमने Purchase किया था.
  • उसके बाद Search पर क्लिक करेंगे.

hosting_account hosting_account

  • यदि हमारा Account Hosting Raja की Website पर पहले से ही बना हुआ है तो हम Already Registered? Click Here to Login पर क्लिक करेंगे.
  • साथ ही हम यह भी देख सकते हैं कि हमें 55 प्रतिशत Discount का Offer भी दिया गया है.
  • मान लो हमारा Account नहीं है तो हम एक नया Account बनायेंगे.
  • उसके लिये Details Fill करेंगे.
    • First Name
    • Last Name
    • Pin Code
    • Email Id
    • Phone Number
    • Address
    • City
    • State
  • उसके बाद हम जो Hosting Plan लेना चाहते हैं उसे Select करेंगे.
  • Terms & Condition वाले Check Box पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद हमें Hosting का Payment करना है उसके लिये Pay Now पर क्लिक करेंगे.
  • हम Debit Card, Credit Card, Net Banking किसी भी प्रकार से Payment कर सकते हैं.
  • Payment होते ही Hosting Plan Purchase हो जाता है जिसकी Confirmation Mail हमारी Email Id पर आती है.
  • Payment Invoice भी हमारी Mail Id पर आ जाती है.
  • साथ ही हमें Website के Control Panel की Detail भी Mail से प्राप्त होती है.
  • Control Panel को हम Mail पर आये Id Password से Open कर Website Design कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

आशा करता हूँ कि मेरी यह Post आपको अच्छी लगी होगी. यदि आप इस Post के बारे में कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं तो Comment के माध्यम से ले सकते हैं.

Leave a Comment