Domain Name कैसे Purchase करें? (Godaddy से)

पिछली Post में हमने Domain Name Search किया था और देखा था कि aroraeducation.com Domain Available है. अब हम देखते हैं कि Domain Name कैसे Purchase करें?

Domain Name हम Real Time पर Book करते हैं. मान लो हमने कोई भी एक Domain दो अलग – अलग Domain Providers से सर्च किया. वह Domain अभी Available है. सुबह 11 बजे हम Domain किसी एक Domain Provider मान लो Bigrock से Buy कर लिया. Same उसी Time यानि 11 बजे अन्य सभी Domain Providers पर वह Domain Unavailable हो जायेगा.

domain-name-kaise-purchase-kare

  • Domain Name Search करने के बाद हम Add to Cart पर क्लिक करेंगे.
  • हम देख सकते हैं कि Add to Cart के स्थान पर अब Added to Cart आ गया है.

how-to-purchase-a-domain-name

  • इस तरह अब हम Godaddy के Cart Page पर हैं. यहाँ हम देख सकते हैं कि Domain के साथ 14 दिन का Website Builder का Free Trial दिया गया है. Website Builder की सहायता से हम Website बना सकते हैं.

purchase a domain

  • यह पर कुछ Features दिये गए हैं यही आप इन्हें Purchase करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
  • सबसे पहले है Privacy Protection. यह एक अच्छा Feature है.
    • Privacy Protection – यदि हम यह Option Choose करते हैं तो हमारी Personal Information जैसे नाम , पता आदि Hide रखा जायेगा यानि किसी किसी को भी Show नहीं होगा.
    • Ultimate Protection & Security – इसमें पर्सनल Information Safe रखने के साथ ही Malware Scan की सुविधा भी मिलती है.
    • No Thanks – यानि हम यह सुविधा नहीं लेना चाहते.

buy-domain-name

  • उसके बाद यदि आप Professional Email सुविधा लेना चाहते हो तो ले सकते हो. प्रोफेशनल ईमेल का मतलब है अपने डोमेन के नाम से Email Id जैसे mohit@supportothers.org
  • यदि आप Hosting Purchase करना चाहो तो कर सकते हो. हम Hosting बाद में Purchase करेंगे. इसलिए हम यहाँ No Thanks Choose करते हैं.
  • उसके बाद Continue to Cart पर क्लिक करेंगे.

how-to-buy-domain

  • इससे Signin Page Open होगा.

purchase-domain-from-godaddy

  • हमारी GoDaddy पर कोई Account नहीं है इसलिए हमें पहले account बनाना होगा.
  • Account बनाने के लिये –
    • हम अपनी Email Id लिखेगे.
    • उसके बाद User name लिखेंगे.
    • User Name कुछ भी हो सकता है.
    • User Name में Space नहीं होना चाहिये. जैसे mohitku
    • User Name Unique होना चाहिये. यानि पहले से किसी ने न ले रखा हो.
    • उसके बाद Password लिखेंगे.
    • Password कम से कम 9 Characters का होना चाहिये.
    • उसके बाद create account पर क्लिक करेंगे.
    • आप अपनी Gmail Id के द्वारा भी GoDaddy Account बना सकते हैं.
  • उसके बाद Billing Information Page Open होगा.

billing information-for-purchasing-domain

  • इसमें हमें कुछ information भरनी हैं.
    • Country
    • First Name
    • Last Name – यदि हो तो
    • Phone Number
    • पता
    • पिन कोड
    • राज्य – State
    • City
    • कंपनी या संस्था का नाम यदि कोई हो तो
    • GST Number यदि हो तो
  • उसके बाद Save पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Payment Page Open होगा.
  • यहाँ हमें Domain का Payment करना है.
  • हम Internet से कूपन भी सर्च कर सकते हैं जो हमें Domain Purchase करने के लिये Discount देती हैं.
  • Discount Coupon Apply करके हम Discount ले सकते हैं. इसके लिये हमें कूपन सर्च करके Apply Coupon पर क्लिक करना है और कूपन नंबर लिखना है.
  • हम Debit Card, Credit Card, Net Banking से Payment कर सकते हैं.
  • Payment Complete होने पर हमारी Registered Email Id पर Mail प्राप्त हो जाएगी.
  • यानि Domain Book हो गया है.
  • इस प्रकार हम Domain Name Book कर सकते हैं.

पढ़ें – 

आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह Post ‘Domain Name कैसे Purchase करें?’ अच्छी लगी होगी.

Domain Name Book करने में अब आपको कोई Problem नहीं होगी. यदि है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते हो.

Leave a Comment