Online Passport कैसे बनाये?

Table of Contents

Passport क्या है? (What is Passport?)

Passport सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तावेज होता है. इसका उपयोग दूसरे देश की यात्रा करने के लिये किया जाता है. यह दूसरे देश की यात्रा करते समय देश की नागरिकता को बताता है. Passport में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, फोटो, व्यक्ति के हस्ताक्षर आदि होते हैं.

Passport बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज (Documents for Passport)

Passport बनवाने के लिये नीचे दिये गए Documents की आवश्यकता होती है –

Address Proof-

  • Aadhar Card
  • Water Bill
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Parent’s Passport Copy (अगर आपके माता-पिता का Passport बना हो )

Date of Birth Proof –

  • Secondary Marksheet
  • Birth Certificate

Online Passport बनाने की प्रक्रिया (Process for Online Passport)

  • Online Passport बनाने के लिये सबसे पहले हम Passport की लिंक Open करेंगे.

passport

  • उसके बाद हम New User Registration पर क्लिक करेंगे.
  • इससे एक फॉर्म Open होगा.

passport

  • इसमें Details Fill करेंगे –
    • Passport Office – आप Passport कहाँ से बनवाना चाहते है अगर आपकी City में Passport सेवा केंद्र है तो First Option को छोड़ दें. आप चाहे तो CPV Delhi ऑप्शन भी Select कर सकते है जिससे आप दिल्ली से Passport बनवा सकते हैं. इसके बाद Passport Office की List में देखें कि आपके शहर के पास कौन सा Passport केंद्र है उसे Select करें. जैसे – जयपुर.
    • नाम
    • Surname / Last Name
    • Date of Birth
    • Email Id
    • उसके बाद यदि आप अपनी Email Id को लॉग इन Id के रूप में बनाना चाहते हैं तो Yes करें नहीं तो No
    • लॉग इन Id लिखें और Check Availability पर Click करके Check करें कि ये Username मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो Username Change करें और फिर से Check करें.
    • Password जो आपको याद रहे.
    • Confirm Password में पासवर्ड कन्फर्म करें यानि पासवर्ड दुबारा लिखें.
    • Hint Question में कोई भी Question Select कर सकते हैं.
    • Hint Answer में Answer लिखें
    • Captcha
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Register पर क्लिक करें.
  • आपकी ईमेल Id पर एक वेरिफिकेशन लिंक आयेगी. आपको वह लिंक Open करनी है और Verify करनी है.

passport

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही External लिंक Open होगी.
  • इसमें आपको User Id डालकर Submit करना है.

passport4

  • इससे User Id Activate हो जाएगी.
  • अब आपको लॉग इन id , password और Captcha डालकर लॉग इन करना है.
  • उसके बाद Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करना है.

passport5

  • Click here to fill the application form online पर क्लिक करें.

passport

  • उसके बाद आपसे Step By Step जानकारी मांगी जाएगी, उन्हें Fill करें.residencial-address
    • State
    • District
  • उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे.
    • Fresh Passport
    • Normal / Tatkal – यदि आपको Passport जल्दी चाहिए तो तत्काल का Option Select करें परन्तु इसके लिए आपको ज्यादा Charge करना होगा इसलिए आप Normal को Select करें.
    • 36 Pages / 60 Pagespassport-type
  • उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे. इससे Applicant Details Open होंगी.applicant-details
    • Name
    • Surname
    • Gender – Male / Female
    • यदि आपको किसी और नाम से भी बुलाया जाता है तो Yes करें अन्यथा No.
    • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपने अपना नाम कभी बदला था या नहीं, अगर नहीं तो No और बदला हो तो Yes करें.
    • Date of Birth
    • यदि आपका जन्म India से बाहर हुआ हो तो Yes नहीं तो No पर Click करें.
    • Birth Place – जन्म स्थान
    • State
    • District
    • Marital Status – Married / Unmarried / Widow
    • Citizenship of India – By Birth
    • PAN Card , Voter Id यदि हो तो
    • Employment Type – यदि आप क्या काम करते हैं – Government, Private या अन्य
    • आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है तो Yes , नहीं तो No.
    • Qualification
    • Non-ECR Emigration Check Required मतलब जिसने 10th Class Pass की है वो Non-ECR को Yes करे अन्यथा No पर Click करें.
    • शरीर पर कोई भी निशान
    • आधार नंबर
    • yes को Select करें.
  • उसके बाद Save My Details पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद Family Details का Option खुलेगा.family-details
    • पिता का नाम
    • पिता का Surname
    • माता का नाम
    • माता का Surname
    • Legal Guardian को खाली छोड़ दे
    • अगर आपने Form में पहले Married लिखा था तो आपको Spouse का Name भरना है
  • उसके बाद Save My Details पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दे.
  • इससे Present Residential Address फॉर्म Open होगा.

present-residencial-address

  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप India से बाहर रहते हैं या नहीं. अगर हाँ तो Yes Select करें.
  • फिर House No., Village, City, State, District लिखें.
  • Police Station भरे जो आपके पास हो.
  • Post Office का Pin Code भरे
  • Mobile Number
  • E-Mail Id
  • अब आपसे पूछा जा रहा है कि जहाँ आप रहते हैं वही आपका Permanent Address है तो Yes करे अन्यथा No करें.
  • Save My Details पर Click करके Next पर Click करें.
  • इसके बाद आपसे Emergency Contact Details मांगी जाएँगी.

emergency-contact-detail

  • यहाँ आपको Emergency Contact के लिए किसी का Name डालना है आप अपने पिता का नाम या अपने किसी Friend का नाम डाल सकते हैं. फिर Mobile Number डाले.
  • उसके बाद Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दें.
  • इससे Identity Certificate/Passport Details का Option Open होगा.

Identity Certificate - Passport Details

  • यहां पहले Option में No Select करे. उसके बाद Details not Available पर क्लिक करें क्योंकि आप Fresh Passport के लिए Apply कर रहे हैं.
  • यदि आपने पहले कभी Passport के लिए Apply किया हो और आपको Passport न मिला हो तो Yes पर Click करे नहीं तो No पर Click करें.
  • उसके बद्द Save Detail करके Next पर Click कर दें.
  • उसके बाद आपसे आपका Criminal Record पूछा जायेगा.

other details

  • यदि आपका कोई Criminal Record है तो Yes करके उसकी जानकारी दें नहीं तो No करें.
  • उसके बाद Save My Details पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Passport का Preview Open होगा. डिटेल्स अच्छे से जाँच लें और Next पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Self Declaration Open होगा.final-submit-passport
  • उसके बाद Date of Birth Proof और Address Proof सेलेक्ट करें.
  • यदि आप SMS Service Activate करना चाहते हैं तो Yes पर Click करे जिसके लिए 50 रूपए लगेंगे नहीं तो No पर Click करें.
  • उसके बाद अब Place Name भरें. फिर I Agree पर Click करें. 
  • उसके बाद Save My Details पर क्लिक करें.
  • Preview Applications Form पर Click करके आप अपने Form की Details देख सकते है और Print भी ले सकते हैं.
  • फिर Submit Form पर Click कर दें.
  • उसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करेंगे.
  • आप Online या Offline पेमेंट कर सकते हो.
  • इसमें आप Online पेमेंट पर क्लिक करके Next पर क्लिक करेंगे.

choose-payment-mode

  • यहाँ आपको बताया जा रहा है की अपने अभी तक Appointment Book नहीं की है इसके लिये Next पर क्लिक करें.

CHOOSE-PSK

  • यहाँ आपको आपके पास के Passport ऑफिस या Passport सेवा केंद्र का नाम और Captcha लिखकर Next पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Appointment की Date बुक करनी है और Pay Appointment पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद पेमेंट Page खुलेगा जिसमे आप किसी भी बैंक के Net banking, Debit Card, Credit Card से Payment कर सकते हैं.
  • आपका passport का  फॉर्म भरा जा चुका है.
  • आपको प्रिंट और Original डाक्यूमेंट्स लेकर आपके द्वारा तय की गयी डेट और टाइम पर Passport Office में जाना है.
  • वहां आपके Documents की जाँच की जाएगी.
  • उसके बाद वेरिफिकेशन Passport ऑफिस से आपके द्वारा भरे गए Police स्टेशन में आयेगी. जहाँ से रिपोर्ट PSK में जाएगी.
  • उसके बाद आपका पासपोर्ट आपके Address पर By स्पीड पोस्ट आयेगा.

Online Passport का Status कैसे Check करें?

  • अपने Passport का Form ऑनलाइन भर दिया है और आप भरे गए फॉर्म का Status Online चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले Passport Office की वेबसाइट Open करेंगे.

passport

  • उसके बाद Track Application Status पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद Application Type, File Number और Date of Birth डालकर Track Status पर क्लिक करेंगे.
  • इस प्रकार आप अपने passport का Status Check कर सकते हैं.
  • आपके Passport से सम्बंधित सारी Details आपके द्वारा फॉर्म भरते समय दी गई E Mail Id पर भी आती हैं जिससे आपको आपके पासपोर्ट का Status पता चलता रहता है.

यह भी पढ़ें –

यदि इस Post को लेकर आपके कोई सुझाव हों तो Comment के माध्ययम से जरुर बताएं. यदि आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे अपने Friends के साथ Share करना न भूलें.

Thank You….

Leave a Comment