इस Post में हम आपको बताएँगे MS Office क्या है?
Table of Contents
What is MS Office?
यह Microsoft Company के द्वारा बनाया गया Application Software का संग्रह है जिसे Microsoft Office Package के नाम से भी जाना जाता है. यह ऑफिस में काम आने वाली जरूरतों को पूरी करता है. इसके अंतर्गत MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access, MS PowerPoint, MS Outlook Application Software आते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस Windows Operating System पर चलने वाला सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर है.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स हैं. Microsoft Office को 1975 में Bill Gates और Paul Allen ने बनाया था.
Application Software in MS Office –
MS Office के अंतर्गत MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access, MS PowerPoint, MS Outlook Application Software आते हैं.
- MS Word – MS Word एक Word Processing Software है इसमें हम कोई भी Document तैयार कर सकते हैं और अपने Document को Attractive भी बना सकते हैं. इसमें हम अपने Document की Editing , Formatting , Printing आदि कर सकते हैं.
- MS Excel – इसमें हम Table बना सकते हैं जैसे किसी School के बच्चों का रिकॉर्ड, Hospital में मरीजों का Record आदि Excel में रख सकते हैं. इसमें हम Formula लगाकर Calculation भी कर सकते हैं.
- MS Access – इसका उपयोग Database बनाने में किया जाता है.
- MS Publisher – इसका उपयोग Website Publish करने में किया जाता है.
- MS PowerPoint – इसका उपयोग Presentation बनाने में किया जाता है.
- MS Outlook – इसका उपयोग Email Send करने में किया जाता है.
How to Open MS Office?
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को Open करने के लिये –
- सबसे पहले आप Start Menu (Start Button) पर क्लिक करें.
- यहाँ से Open होने वाली Programs की लिस्ट में से आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के किसी भी प्रोग्राम जैसे वर्ड , एक्सेल आदि को Open कर सकते हैं.
यदि आप इस पोस्ट ‘MS Office क्या है?’ से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हो या आपके कोई सुझाव हों तो आप Comment के माध्यम से बता सकते हो. यदि आपको यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.