Mobile से PDF कैसे बनायें (Free में)

HOw to make pdf

इस Post में हम आपको बताएँगे कि आप अपने Mobile से PDF कैसे बना सकते हो वो भी बिना पैसे खर्च किये यानि Free में.

इसके अलावा हम आपको बतायेगे कि आप अपने Computer से PDF File Offline और Online यानि बिना Internet के और Internet से कैसे बना सकते हो?

हम आपको बताएँगे कि आप अपनी PDF File पर Password लगाकर उसे Protect कैसे कर सकते हो?

आपने कई बार अपने Documents या Notes अपने Friends को Send किये होंगे. जब आप Camera से Notes के Photo लेकर अपने Friend को Send करते हो तो आपको इन सभी Image File की PDF बनाने की जरूरत होती है.

आप Computer में Easily PDF बना सकते हो लेकिन यदि आपके पास Computer की सुविधा नहीं हो तो आप अपने Mobile से ही PDF बना सकते हो.

तो आइये सीखते हैं कि PDF File क्या है? आप किस प्रकार अपने Mobile से PDF बना सकते हो.

Table of Contents

PDF क्या है? (What is PDF File)

इसे Adobe Company द्वारा बनाया गया है. सभी E-Books इसी Format में आती हैं. यदि किसी को बहुत सारी Images भेजनी हों तो उन्हें Send करने में काफी Time लगता है. इसलिए हम Images और Documents को PDF में Convert कर लेते हैं. हम pdf File को कहीं भी Easily Send कर सकते हैं.

PDF File का Extension .pdf होता है तथा इसकी Full Form है – Portable Document Format.

PDF File कैसे बनायें (Mobile से)

Google Play Store पर Pdf File बनाने के काफी सारे Apps Available हैं जैसे Cam Scanner, Foxit PDF Creater, Doc Scanner आदि. आप किसी से भी PDF File बना सकते हो लेकिन मैं यहाँ आपको Most Popular App के बारे में बताने जा रहा हूँ.

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से Adobe Scan Download करना है. यह Free App है. इससे आप किसी भी Document को PDF में Convert कर सकते हो.

adobe scan

  • इसके लिए आपको Install पर Click करना है और 1 Minute में ही App आपके Mobile में Install हो जायेगा.
  • App Open करते ही यह आपसे Permission मांगेगा. आपको Allow पर Click  करना है.
  • Download करने के बाद इसे Open करने पर इसमें Camera Open हो जायेगा. आप जिस Document को PDF में Convert करना चाहते हो, उसका Pic Click करना है.
  • यदि आप एक से ज्यादा Images की PDF File बनाना चाहते हो तो आप सभी Photo Click कर लें.

Abode Scan photos

  • उसके बाद आप Bottom के Right Side में Photo पर जाकर सभी Photos को Resize कर सकते हो, Crop कर सकते हो, Rotate कर सकते हो.

Abode Scan photos setting

  • उसके बाद यदि आप अपनी File को Rename करना चाहते हो तो आप Photo में दिखाए अनुसार Click करके Rename भी कर सकते हो.

rename pdf file

  • उसके बाद आप Save PDF पर Click करके apni PDF File को Save कर सकते हो.

save pdf file

  • आपकी PDF तैयार है. इस Pdf File को आप किसी को भी Share कर सकते हो.
  • यदि आपके Mobile में पहले से ही Images हो तो आप उसे भी Image वाले Tab पर Click करके PDF में Convert कर सकते हो.

pdf from image

इस तरह आप Single या Multiple Images को PDF में Convert करके Use में ले सकते हो. आपको इन Apps के Update आने पर इनके Update जरुर लेने हैं.

जिस तरह आपने इस App को Install करके Work करना सीखा उसी तरह से आप Google Play Store पर Available सभी PDF Converter Apps को Install करके PDF बना सकते हो.

PDF File कैसे बनायें (Computer से Offline)

Micro Soft Word के नए Version में PDF File बनाने का Option रहता है. पुराने Version जिनमे ये Option नहीं होता, उनमे dopdf Software Download करना होता है, जिसकी Help से Easily PDF बना सकते हैं.

https://www.dopdf.com/

  • सबसे पहले MS Word में वह File Open करनी है जिसे आप PDF में Convert करना चाहते हो.
  • उसके बाद File Menu पर क्लिक कीजिए.
  • File Menu से आपको Save पर क्लिक करना है या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है.
  • Save पर क्लिक करने के बाद आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव करेंगे कि आपको किस फोल्डर या ड्राइव में अपनी फाइल को सेव करना है.
  • उसके बाद फाईल का नाम लिखेंगे.
  • Save as Type में हमें PDF Select करना है.

make pdf from msword

  • Save पर क्लिक करेंगे.
  • इससे आपकी फाईल PDF Format में Save हो जाएगी.
  • इस तरह आप Computer में MS Word की Help से PDF File बना सकते हो.

PDF File कैसे बनायें (Online)

  • Computer से Online PDF File बनाने के लिए आपको https://www.ilovepdf.com/ Website पर Visit करनी होगी.

make pdf online

  • इस Website से आप किसी भी File को PDF में Convert कर सकते हो और PDF File को भी किसी भी Format में बदल सकते हो.
  • इस Website को Open करने के बाद आपको Select करना है कि आप किस File को PDF में Convert करना चाहते हो.
  • Word की File को PDF में बदलना चाहते हो तो Word to PDF पर Click करना है. यदि Images को PDF में बदलना है तो JPG to PDF पर Click करना है.
  • Click करने के बाद आपको अपनी File Select करनी है.

select file to Convert to pdf

  • File Select करने के बाद आपको Convert to PDF पर Click करना है.

convert to pdf

  • कुछ ही देर में आपकी Selected File PDF Format में Convert हो जाएगी जिसे आप Download करके Use में ले सकते हो.
  • इस Website से आप एक से अधिक PDF Files को Merge भी कर सकते हो. File को Compress भी कर सकते हो और PDF File को किसी अन्य Format जैसे Word या JPG में भी Convert कर सकते हो.
  • आप इस Website की Help से अपनी PDF File को Protect भी कर सकते हो.

PDF File पर Password लगाकर Protect कैसे करें

आप किसी को अपनी File Password लगाकर Send करना चाहते हो जिससे आपकी वह File उस व्यक्ति के अलावा कोई दूसरा न देख सके तो इस Post की Help से आप सीख सकते हो कि आप किस तरह अपनी PDF File पर Password लगा सकते हो.

  • सबसे पहले आपको https://www.ilovepdf.com/ Website को Open करना है.
  • उसके बाद Protect PDF पर Click करना है.

protect pdf

  • उसके बाद आपको PDF File Select करनी है जिसे आप Protect करना चाहते हो.

select pdf to protect

  • File Select करने के बाद आपको वह Password Type करना है जो आप अपनी PDF File में लगाना चाहते हो.
  • Password Type करने के बाद आपको Protect PDF पर Click करना है.

type password to protect pdf

  • इस तरह आपकी Password Protected PDF File Ready है जिसे आप किसी को भी Send करो. कोई भी बिना Password के इस File को Open नहीं कर पायेगा.

आशा करता हूँ आपको “Mobile से PDF File कैसे बनाते हैं” अच्छी तरह से समझ में आया होगा और आपको कुछ सीखने को मिला होगा.

अगर आपके पास इस पोस्ट PDF File Kaise Banaye से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment जरूर करें.

Thank You…

Leave a Comment