10 Minute में नया Pan Card कैसे बनायें?

सरकार ने एक नयी सुविधा Launch की है जिसके तहत व्यक्ति अपने आधार कार्ड से तुरंत अपना PAN Number प्राप्त कर सकता है वो भी बिना किसी शुल्क के. इसके लिये आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुडा होना चाहिये. तो आइये देखते हैं – 10 Minute में नया Pan Card कैसे बनायें?

Table of Contents

10 Minute में नया Pan Card कैसे बनायें?

  • सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जायें.
  • उसके बाद Quick Links में से Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करेंगें.

new pan from aadhar

  • Get New PAN पर क्लिक करेंगे.

10 minute me pan card kaise banaye

  • उसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha कोड लिखेंगे.
  • उसके बाद I Confirm that Check Box पर टिक करेंगे. जो यह बताता है कि –
    • आपको पैन कभी आवंटित नहीं किया गया.
    • आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक है.
    • आपकी जन्‍मतिथि आधार पर (DD-MM-YYYY) के फॉर्मेट में है.
    • पैन के लिए आवेदन करते समय आप नाबालिग नहीं हैं.
    • आपने नियम और शर्तें बढ़ ली हैं.

pan card online free

  • ‘जेनरेट आधार ओटीपी’ पर क्लिक करें. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा.

e filling pan card

  • OTP लिखकर I Agree वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद Validate Aadhaar OTP and Continue पर क्लिक करेंगे.free me pan card banaye
  • उसके बाद अपनी डिटेल जैसे Name, DOB, Gender, Address आदि चेक करेंगे.
  • उसके बाद I Confirm That वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और Submit PAN Request पर क्लिक करेंगे.pan card kaise banaye
  • अब आपकी PAN Request Submit हो गई है और Acknowledgement Number Generate हो गया है.

Instant PAN को कैसे Download करें?

हमने Instant PAN की Request Submit कर दी है. अब हम सीखते हैं कि Instant PAN का Status कैसे देखें और Instant PAN को डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जायें.
  • उसके बाद Quick Links में से Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करेंगें.

download instant pan

  • उसके बाद हम Check Status / Download PAN पर क्लिक करेंगे.

check status instant pan

  • उसके बाद आधार नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे.instant pan
  • उसके बाद आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. free me pan card kaise banaye
  • OTP डालकर Submit पर क्लिक करें.free pan card
  • आपका PAN Card नंबर आ गया है. आपको PAN Card की PDF Download करने के लिये Download PAN पर क्लिक करना है.

download free pan card

क्या Instant PAN Valid है?

जी हाँ , Instant PAN Valid है. Notification देखें –

इस Post में आपने पढ़ा कि 10 मिनट में नया PAN CARD कैसे बनायें? और इसे कैसे डाउनलोड करें?

यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों की साथ भी जरूर शेयर करें.

Leave a Comment