WordPress में बहुत सारी Themes Available हैं. इसमें Header, Footer सब कुछ Ready रहता है आपको बस उन्हें अपनी Details के साथ Customize करना है. WordPress में Free और Paid दोनों तरह की Themes Available हैं.
मैं जो Theme Use में लेता हूँ वह है WP Ocean. यह सबसे अच्छी Theme है. लेकिन हम यहाँ पर कोई दूसरी Theme इनस्टॉल करके देखते हैं.
- सबसे पहले आपको अपना Dashboard Open करना है.
- www.yourwebsite.com/wp-admin
- www.supportothers.org/wp-admin
- इसमें आपको अपना Id Password डालकर Login करना है.
- उसके बाद आपको Appearance में जाकर Themes पर क्लिक करना है.
- उसके बाद हमें Add New पर क्लिक करना है.
- इससे WordPress में Available काफी सारी Themes Open हो जाती हैं.
- हमें Search बॉक्स में Theme का नाम लिखकर उस Theme को Search भी कर सकते हैं.
- हम Theme को Download करके Upload Theme से Upload भी कर सकते हैं.
- जब हम किसी भी Theme के ऊपर Cursor को ले जाते हैं तो दो Option आते हैं –
- पहला Preview – इसमें हम उस Theme का Preview देख सकते हैं कि Theme कैसी दिखेगी.
- दूसरा Install – इस पर क्लिक करके हम Theme Install कर सकते हैं.
- 4 – 5 मिनट में Theme Install हो जाती है और उस Theme के ऊपर Activate और Live Preview का Option आ जाता है.
- Activate पर क्लिक करके हम उस Theme को Activate कर सकते हैं. यानि अब हम उस Theme पर काम कर सकते हैं. और वह Theme हमें Installed की गई Themes में दिखाई देगी.
आशा करता हूँ आपको Theme Install करने में कोई Problem नहीं होगी. यदि होती है तो आप Comment के द्वारा पूछ सकते हो.