Theme Upload कैसे करें?

इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress Theme कैसे Download की जाये और उसे कैसे Install किया जाये. तो आइये सीखते हैं Theme Upload कैसे करें?

Table of Contents

Theme कैसे Download करें? (How to Download WordPress Theme)

  • सबसे पहले हम वेबसाइट wordpress.com Open करेंगे.
  • इसमें हम Features पर क्लिक करेंगे और फिर Themes पर जायेंगे.

download theme for installation

  • इससे WordPress पर Available काफी सारी Themes Show होती हैं.

available themes in wordPress

  • इसमें हम Themes का Preview Check करके Theme को Select कर सकते हैं या हमें यदि Theme का नाम पता है तो हम उस Theme को सर्च भी कर सकते हैं.
  • हम https://wordpress.org/ से भी WordPress Themes Download कर सकते हैं.
  • हम जो Theme Download करना चाहते हैं उस पर Mouse Cursor ले जायेंगे तो Download का Option आएगा.
  • Download पर क्लिक करके हम उस Theme को Download कर सकते हैं.

theme download

  • Theme हमारे PC में Zip Foldar में Save हो जाती है.

Download की गई Theme कैसे Upload करें? (How to Upload new Theme in WordPress)

  • सबसे पहले आपको अपना Dashboard Open करना है.
  • www.yourwebsite.com/wp-admin
  • www.supportothers.org/wp-admin
  • इसमें आपको अपना Id Password डालकर Login करना है.
  • उसके बाद आपको Appearance में जाकर Themes पर क्लिक करना है.

theme installation

  • उसके बाद हमें Add New पर क्लिक करना है.

add new theme

  • इससे WordPress में Available काफी सारी Themes Open हो जाती हैं.
  • हम Search बॉक्स में Theme का नाम लिखकर उस Theme को Search भी कर सकते हैं.
  • Download की गई Theme को Upload करने के लिये हमें Upload Theme पर क्लिक करना है.

upload theme in wordpress

  • इससे Theme की Zip File Upload करने का Option आयेगा.

upload theme in zip

  • इसमें हमें Browse पर क्लिक करना है. इससे Upload Dialog Box आयेगा.

upload zip file

  • उसके बाद हमें Theme की Zip File को सेलेक्ट करना है और Open पर क्लिक करना है.
  • इससे हमारी Zip File सेलेक्ट हो जाएगी.
  • उसके बाद हमें Install Now पर क्लिक करना है.

install zip file

  • 2 – 3 Minute में Theme Install हो जाएगी.

c Panel से Theme कैसे Upload करें? (How to Upload Theme from c Panel)

  • हम Hosting के CPanel या Plesk को Open करेंगे.
  • File Manager पर जायेंगे.

plugin_installation3

  • उसके बाद Public_HTML पर जायेंगे.

plugin_installation4

  • उसके बाद WP_Content पर जायेंगे.

plugin installation5

  • फिर Themes पर Click करेंगे.

theme installation from cpanel

  • Download किये गए Themes को Upload पर जाकर अपलोड कर देंगे. इसके लिये अपलोड पर क्लिक करेंगे.

theme installation from cpanel

  • इससे एक नई Tab Open होती है. जिसमे हमें अपनी Zip File को Select करना है.

select zip file for install theme

  • इससे हमारी Zip File Upload हो जाएगी.
  • अब हमें अपनी Zip File पर Right Click करना है और Extract पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Extract File पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद वह Theme हमारी Installed Themes में Show हो जाएगी जहाँ से हम उसे Activate कर सकते हैं.

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी. यदि फिर भी आपको How to Download Theme और how to Upload Theme in WordPress में कोई Problem आती है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Leave a Comment