Name Server कैसे Update करें?

इस Post में हम आपको बतायेंगे कि Name Server कैसे Update करें? (How to Update Name Server?)

Table of Contents

Name Server क्यों अपडेट करें?

Website या Blog बनाने की लिये हमें Domain और Hosting की जरुरत होती है जो कि हमें Purchase करनी पड़ती है. Domain और Hosting Purchase करने के बाद Website को Live करने के लिये हमें Name Servers Update करने की जरुरत होती है.

यदि हम Domain और Hosting एक ही Company से Buy करते हैं तो हमें Name server Update करने की जरुरत नहीं होती. वे पहले से ही Updated होते हैं. जैसे मान लो यदि हमने Domain और Hosting दोनों Hosting Raja से Buy किये हैं तो हमें Name Servers Update करने की कोई जरुरत नहीं है.

यदि हम Domain और Hosting अलग – अलग Providers से Buy करते हैं तो हमें Name Servers अपडेट करने पड़ते हैं. जब तक हम Name Server Update नहीं करते तब तक Site Live नहीं होती. मान लो हमने Domain GoDaddy से Buy किया है और Hosting Hosting Raja से Buy की है तो हमें Hosting Raja से प्राप्त Name Server Godaddy में Update करने होगें. तभी Website Live होगी.

अपने Hosting Provider का Name Server कैसे देखें?

जब आप Hosting Purchase करते हैं तो आपके Registered Email पर आपको Control Panel की Detail Receive होती है. उस Mail में आपको Control Panel के Id और Password प्राप्त होते हैं जिनके द्वारा आप Website बनाकर Live करते हैं. उसी मेल में आपको Name Server भी प्राप्त होते हैं.

यदि गलती से आप मेल डिलीट कर देते हैं तो आप अपने होस्टिंग Account से Login कर Name Server देख सकते हैं.

हम यहाँ पर Hosting Raja से Name Server देखते हैं.

  • सबसे पहले हम hostingraja.in वेबसाइट Open करेंगे.
  • उसमे लॉग इन पर क्लिक करेंगे.

hostingraja_login

  • उसके बाद ईमेल आई डी और पासवर्ड डालकर लॉग इन पर क्लिक करेंगे.

hostingraja_login

  • इससे Hosting Raja का Account Open हो जायेगा.

hostingraja_login

  • इसमें हम देख सकते हैं कि इसमें भी My Emails नाम का Option हैं. हम इस पर क्लिक करेगे.

hostingraja_login

  • हम देख सकते हैं कि इसमें उन सभी Mails की History दी गई है जो हमारे Email Id पर हमें Send किये गए थे.
  • इस Mail को Open करके हम Name Server देख सकते हैं.

Name Server कैसे Update करें?

  • सबसे पहले GoDaddy की वेबसाइट Open करेंगे.
  • Sign In पर क्लिक करेंगे.

domain11

  • उसके बाद username और Password डालकर Sign In पर क्लिक करेंगे.

domain12

  • उसके बाद Domain Option में DNS पर क्लिक करेंगे.

domain13

  • इससे जो Next Screen खुलेगी उसमे Name Servers दिखाई देगा.

domain14 1

  • इसमें Change पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद हम अपने Name Servers लिखकर Save पर क्लिक करेंगे.
  • इस तरह से हम Name Servers Change कर सकते हैं.
  • 2 से 24 घंटे में Name Servers Change हो जायेंगे.
  • और आपकी वेबसाइट Live हो जाएगी.

यदि इस Post से Related आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप Comment द्वारा हमें बता सकते हैं. यदि आपको यह Information अच्छी लगे तो Share जरुर करें.

Leave a Comment