इस Post में हम आपको बताएँगे कि Gmail में Mail को Schedule Send कैसे करें?
मान लो कल आप छुट्टी पर हैं और आपको एक Urgent Mail Send करना है. मेल भेजना भी जरुरी है और आप अपनी छुट्टी का मजा भी ख़राब नहीं करना चाहते. जीमेल में आप अपने मेल को Prepare करके उसे Schedule Send कर सकते हैं. यानि आपको मेल टाइप करके मेल भेजने का समय और तारीख सेट करना है और तय तारीख – समय पर Mail अपने आप Send हो जायेगा.
How to Schedule Mail in Gmail
- सबसे पहले आपको मेल टाइप करना है.
- Send के पास एक Arrow है उस पर क्लिक करना है.
- Arrow पर क्लिक करने पर एक Option खुलेगा Schedule Send. उस पर क्लिक करना है.
- इससे एक dialog बॉक्स open होगा.
- उसमे आपको Date – Time Set करना है.
- उसके बाद आपको Schedule Send पर क्लिक करना है.
- अब आप आराम से अपनी छुट्टी मनाइये. आपका Email तय समय पर Send हो जायेगा.
यह भी पढ़ें –
यदि आप इस पोस्ट ‘Gmail में Mail को Schedule Send कैसे करें?’ से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हो या आपके कोई सुझाव हों तो आप Comment के माध्यम से बता सकते हो. यदि आपको यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.
Thanks for this information
Informative article about Gmail scheduling. you can also write about E-mail forwarding and more.
Sure Sir