कोई भी Website Visitor आपकी पोस्ट या कोई भी Matter कॉपी कर सकता है. लेकिन WordPress में एक ऐसा Plugin है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट के Content को कॉपी – Paste होने से बचा सकते हो. वह Plugin है – WP Content Copy Protection.
- सबसे पहले अपने Dashboard में Plugin पर जायेंगे.
- Add New पर क्लिक करेंगे.
- Plugin सर्च करेंगे – WP Content Copy Protection.
- Install Now पर क्लिक करके Plugin को इनस्टॉल करेंगे.
- Install होने के बाद Plugin को Activate करेंगे. इस तरीके से आप कोई भी Plugin Install कर सकते हैं.
- उसके बाद Dashboard में Settings पर जायेंगे.
- Dashboard => Settings => WP Content Copy Protection
- हम नीचे दिये गए डायग्राम के अनुसार Setting करके सेव कर देंगे.
- अब हमारी वेबसाइट पर न तो Right Click होगा, न ही Select All काम करेगा और न ही Copy.
यदि आपका Plugin इंस्टालेशन Failed हो जाता है तो यहाँ क्लिक करें.