Website Content Copy – Paste होने से कैसे बचायें?

कोई भी Website Visitor आपकी पोस्ट या कोई भी Matter कॉपी कर सकता है. लेकिन WordPress में एक ऐसा Plugin है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट के Content को कॉपी – Paste होने से बचा सकते हो. वह Plugin है – WP Content Copy Protection.

  • सबसे पहले अपने Dashboard में Plugin पर जायेंगे.
  • Add New पर क्लिक करेंगे.

protection1

  • Plugin सर्च करेंगे – WP Content Copy Protection.

protection2

  • Install Now पर क्लिक करके Plugin को इनस्टॉल करेंगे.

protection3

  • Install होने के बाद Plugin को Activate करेंगे. इस तरीके से आप कोई भी Plugin Install कर सकते हैं.

protection4

  • उसके बाद Dashboard में Settings पर जायेंगे.

protection5

  • Dashboard => Settings => WP Content Copy Protection
  • हम नीचे दिये गए डायग्राम के अनुसार Setting करके सेव कर देंगे.

protection6

  • अब हमारी वेबसाइट पर न तो Right Click होगा, न ही Select All काम करेगा और न ही Copy.

यदि आपका Plugin इंस्टालेशन Failed हो जाता है तो यहाँ क्लिक करें.

Leave a Comment