Covid-19 प्रवासी पंजीकरण कैसे करें?

इस Post में हम आपको बताएँगे कि Covid-19 प्रवासी पंजीकरण कैसे करें? और इसके लिये किन – किन Documents की जरुरत पड़ेगी?

Table of Contents

Covid 19 प्रवासी पंजीकरण का उद्देश्य

Covid 19 प्रवासी पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य राजस्थान से बाहर अन्य राज्यों में फंसे हुए आम आदमी को अपने घर लाना और राजस्थान में फंसे अन्य राज्य के व्यक्ति को सुरक्षित उसके घर पंहुचाना है.

पंजीकरण कैसे करें?

पंजीकरण ई मित्र या सिटिज़न एप्लीकेशन के द्वारा किया जा सकता है. पंजीकरण का कोई शुल्क नहीं है.

किन - किन Documents की जरुरत पड़ेगी –

उसके पास निम्न में से कोई भी एक आई डी प्रूफ का होना जरुरी है –

E-Mitra द्वारा Online Form कैसे भरें?

  • Services – Avail Service – Utility
rajasthan covid 19 migrate registration
  • Covid 19 Migrant Registration (Covid 19 प्रवासी पंजीकरण)
ई मित्र पोर्टल पर ” COVID 19 Migrant registration(कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण) ” पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले Migrant Registration Service फॉर्म को निम्नानुसार भरना है – 
 
1.  सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward (To Rajasthan) Option का या अगर कोई राजस्थान से बाहर जाना चाहता है तो Outward (To Other State)  Option का चयन करें.
 
2.  Basic Information
  • नाम
  • लिंग (Male / Female)
  • Age (उम्र)
  • मोबाइल नंबर
  • Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सुचना दर्ज करे.
  • Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है.

3. Source Address का मतलब है कि व्यक्ति वर्तमान में कहाँ पर रह रहा है.

  • Rural (ग्रामीण) / Urban (शहर) 
  • State (राज्य)
  • Division 
  • District
  • तहसील
  • गाँव  या वार्ड
  • पिन कोड
  • पूरा पता

4. Destination Address का मतलब है कि व्यक्ति कहाँ पर जाना है.

अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) Option का चयन करते हैं तो  Source Address में जहाँ आप वर्त्तमान में रह रहे हैं वहां का Address आयेगा और Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा.

यदि आप Migrant Movement में Outward (To Other State)  Option का चयन हैं तो  Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और Destination Address में वह Address आयेगा जहाँ आप जाना चाहते हैं.

5. उसके बाद Check Box पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना है. 

6. Submit पर क्लिक करते ही आपका Registration हो जायेगा और आपको टोकन नंबर मिल जायेगा.

घर बैठे पंजीकरण कैसे करें?

यदि आप ई मित्र पर न जाकर खुद घर बैठे ही अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. उसके लिये आपको http://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html पर क्लिक करना है.

उसके बाद Registration for Migrant पर क्लिक करना है.

उसके बाद Registration Form खुल जायेगा जिसे ऊपर की Steps को Follow करके आप अपना पंजीकरण खुद कर सकते हैं.

आशा करता हूँ आपको मेरी यह पोस्ट ‘Covid-19 प्रवासी पंजीकरण कैसे करें?’ अच्छी लगी होगी. आप इस पोस्ट को Share भी कर सकते हो. हमें Comment के माध्यम से बतायें कि आपको यह Post कैसी लगी.

Leave a Comment