Wordpad कैसे Open करें?

इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Wordpad कैसे Open करें? आप हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आसानी से MS Paint Open कर पायेंगे. तो आइये सीखते हैं – How to Open Wordpad?

Table of Contents

How to Open Wordpad?

यदि आप Window 7 का Use करते हैं तो आप नीचे दिये गये 3 तरीकों में से किसी से भी Easily Microsoft Wordpad Open कर सकते हैं और Word Pad पर काम कर सकते हैं.

Method – 1

  1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.

  2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें.

  3. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.
  4. फिर “Wordpad” पर क्लिक करें और “Word pad” आपके सामने है.

Method – 2

  1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.
  2. फिर आपको “Windows Search Box” में ‘Wordpad’ लिखना है.
  3. इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं
  4. आपके सामने “Wordpad” Open हो गया है.

Method – 3

  1. सबसे पहले “windows key + R” की-बोर्ड के माध्यम से दबाए
  2. इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने window खुल कर आएगी.
  3. यह विंडॉज का ‘run box’ है इसके सर्च बॉक्स में आपको “wordpad” लिखना है. इसमे स्पेस नही देना है.

how to open wordpad

  1. इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “Wordpad” open हो गया है.

How to Open Wordpad in Window 10

यदि आप Latest Window 10 पर काम कर रहे हैं तो भी आप बहुत ही आसानी से Wordpad पर Work कर सकते हैं.

यह Window 10 में Wordpad Open करने का सबसे आसान तरीका है.

  1. Task Bar पर Start Button के पास Search Window पर क्लिक करेंगे.
  2. उसमे लिखेंगे Wordpad
  3. इससे Wordpad Open करने के लिये Wordpad App आ जायेगा.
  4. Wordpad App पर क्लिक करके Wordpad Open कर सकते हैं.
how to open wordpad

आशा करता हूँ कि हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आपको Wordpad Open करने में कोई Problem नहीं होगी.

अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.

यदि हमारी इस Post ‘Wordpad कैसे Open करें?’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं.

Leave a Comment