इस Post में हम आपको बताने जा रहे हैं कि WordPress कैसे Install करें?
Table of Contents
WordPress क्यों Install करें?
यदि हम Website बनाना चाहते हैं तो हमें coding करनी होती है. उसके लिए हमें HTML, CSS, JAVASCRIPT, PHP AND Other Coding सीखने की जरूरत होती है या इसके लिए एक Developer की जरुरत होती है. और छोटे businessman के लिए Developer रखना बहुत मंहगा पड़ता है.
यदि हम कम बजट में Website बनाना चाहते हैं तो इसका solution है – CMS. कुछ मुख्य CMS हैं -WordPress, Drupal, Moodle जिनकी सहायता से हम वेबसाइट बना सकते हैं.
- वर्डप्रेस के अलावा अन्य CMS की मदद से भी हम अपनी Website बना सकते हैं लेकिन WordPress Easy होने के कारण इस पर Website बनाना आसान है.
- इसमें हम आसानी से और कम बजट में website तैयार कर सकते हैं.
- WordPress में हम News, E-Commerce, LMS किसी भी प्रकार की Website बना सकते हैं.
- ज्यादातर Website WordPress पर ही बनी होती हैं.
- WordPress में हर प्रकार के Themes और Plugins Available हैं जिनकी Help से हम जिस तरह की चाहें उस तरह की Website बना सकते हैं.
Website बनाने के लिए हमें किन चीजों की जरुरत होती है –
यदि हम Website या Blog बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें नीचे दी गई दो चीजें Buy करनी होती हैं –
WordPress कैसे Install करें?
Domain और Hosting Buy करने के बाद हम अपने Control Panel से WordPress Install करते हैं.
- सबसे पहले हम Control Panel Open करेंगे जिसे हम CPanel भी कहते हैं. Control Panel की Link , Id और Password हमें Mail से प्राप्त होते हैं.
- CPanel की लिंक से Cpanel Open करेंगे.
- Id और Password डालकर Login करेंगे.
- cPanel Open होने के बाद हम सबसे नीचे जायेंगे App Installer.
- उसमे आपको WordPress पर क्लिक करना है.
- हो सकता है आपने Hosting किसी और Hosting Provider से ली हो तो उसमे App Installer नहीं हो Software के नाम से हो या अन्य किसी नाम से. आपको उसमे जाकर WordPress पर क्लिक करना है.
- WordPress पर क्लिक करने से हम Installation Page पर पहुँच जायेंगे.
- इसमें हमें Install Now पर क्लिक करना है.
- Choose your Version you want to Install – इसमें हमें WordPress का Version Select करना है जिस Version को हम Install करना चाहते हैं. हमें Latest Version ही Select करना है.
- Choose Installation URL – यह 3 भागों में बंटा हुआ है –
- Choose Protocol – इसमें हमें http:// सेलेक्ट करना है. यदि हमें SSL लिया हुआ है तो हमें Https:// सेलेक्ट करना है.
- Choose Domain – इसमें हमें Domain या Sub Domain सेलेक्ट करना है जिसमे हम WordPress Install करना चाहते हैं.
- In Directory – इसमें हमें Directory का नाम लिखना है जिसमे हम Install करना चाहते हैं. यदि आप WordPress किसी Directory में इनस्टॉल नहीं करना चाहते तो इसे खाली (Blank) छोड़ सकते हैं.
- मैं लेता हूँ http://supportothers.org/livecourse
- Site Name – आप जो नाम देना चाहते हैं वह लिख सकते हैं जैसे मैंने लिखा Free Tutorial
- Site Description – वेबसाइट का Description.
- Admin Usename
- Admin Password
- उसके बाद हमें Install पर क्लिक करना है.
- 2 से 3 मिनट में WordPress Install हो जायेगा.
यह भी पढ़ें –
- WordPress Install हो गया है. डायग्राम में हम देख सकते हैं कि Website Link है – supportothers.org और Administrative URL है – supportothers.org/wp-admin.
- Website Link से Website Open होगी जबकि Administrative URL से हम Website कण्ट्रोल कर सकते हैं यानि डिजाईन कर सकते हैं.
- https://supportothers.org/wp-admin/ ओपन करके Id और Password डालकर हम WordPress Dashboard को खोल सकते हैं और वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं.
आशा करता हूँ आपको WordPress Install करने में कोई Problem नहीं होगी. यदि है तो Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं.
Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I?d prefer to use some with the content on my blog whether you don?t mind. Natually I?ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.
sure but give me do follow link
you're actually a excellent webmaster. The site loading pace
is amazing. It kind of feels that you are doing any
distinctive trick. Also, The contents are masterpiece. you
have performed a great job in this subject!
Thanks
great article
thanku so much use full information in this article Mohit Kumar Arora
Mera WordPress install nahi ho raha hai help kar sakte hai sir
Definitely.