Table of Contents
Privacy Policy kya hai?
Privacy Policy बताती है कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग Visitor से सम्बंधित क्या क्या जानकारी लेती है. क्या – क्या जानकारी सेव करती है.
यदि आप अपने Blog के लिये Advertisement यानि Google AdSense लेना चाहते हैं तो उसके लिये Privacy Policy Page का होना जरुरी है. साथ ही Privacy Policy Page आपके Blog के प्रति आपके Visitors की विश्वास बढाता है.
Privacy Policy kaise banaye?
यह आपकी वेबसाइट है. आप खुद अपनी Policy लिख सकते हो. यदि आप नहीं जानते कि Privacy Policy कैसे लिखी जाये तो दूसरी वेबसाइट की भी मदद ले सकते हो जो Online प्राइवेसी Policy Generate करती हैं.
आप Google पर Search करो Privacy Policy Generator. बहुत सी वेबसाइट Open हो जाएगी जो Privacy Policy Generate करती हैं. ये Free और Paid दोनों ही तरह से Available हैं.
उनमे से ही https://www.privacypolicygenerator.info/ से हम Privacy Policy Generate करते हैं.
- सबसे पहले https://www.privacypolicygenerator.info/ वेबसाइट Open करेंगे.
- सबसे पहले आपको अपनी Company का नाम लिखना है और यदि कंपनी नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट का नाम लिख सकते हो.
- आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है.
- Website URL में आपको अपनी वेबसाइट का URL Address लिखना है.
- उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपसे Additional Information मांगी जायेंगी.
- क्या आप Cookies का उपयोग करते हैं – Yes करना है.
- क्या आप Google AdSense के द्वारा Advertisement लेते हैं – यदि Google AdSense है तो yes नहीं तो No.
- Google के अलावा अन्य Third Party से Advertising लेते हैं – Yes / No.
- उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे.
- Country
- State
- Email Id
- उसके बाद Generate My Privacy Policy पर क्लिक करेंगे.
- आपकी Privacy Policy तैयार है.