आप घर बैठे ही Check कर सकते हो की आपका नाम Voter List में है या नहीं. इस Post में हम आपको बतायेंगे कि Voter List में अपना नाम कैसे Check करें?
- Voter List में अपना नाम सर्च करने के लिये https://electoralsearch.in/ वेबसाइट पर क्लिक करिये.
- इससे एक फॉर्म Open होगा.
- इसमें 2 आप्शन दिये गए हैं –
- Search by Details – यदि आपको वोटर आई डी नंबर नहीं पता तो आपको इस Option का Use करना है.
- Search by EPIC No – यदि आपको वोटर आई डी नंबर पता है तो आपको इस Option का Use करना है.
- यदि आप Search by Details का यूज़ करते हैं तो आपको Name, DOB, State, District, Gender, Father Name आदि Informations भरनी है.
- यदि आप Search by EPIC No का Use करते हैं तो EPIC Number , State भरना है.
- उसके बाद आपको Captcha Code लिखकर Search पर क्लिक करना है.
- यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो आपको उसमें सभी सूचनाएं मिल जायेंगी.
आशा करता हूँ आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी. मेरी इस Post को Share जरुर करें.
यदि इस Post ‘Voter List में अपना नाम कैसे Check करें?’ से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हों तो आप Comment के माध्यम से हमें बता सकते हो.