Home Tab of Wordpad

इस Post में हम आपको Home Tab Of Wordpad के बारे में बताने जा रहे हैं. Wordpad की Home Tab का उपयोग कैसे किया जाये?, Document को Copy कैसे किया जाये?, Document की Formatting कैसे की जाये?

आप हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आसानी से Wordpad के Home Tab का उपयोग कर पायेंगे.

WordPad की Home Tab को Keyboard से Alt+H दबाकर Mouse द्वारा सक्रिय कर सकते हैं. WordPad में By Default इसी Tab के Buttons ख़ुले रहते है.

Home Tab में कुल 5 Group होते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Font, Paragraph, Insert और Editing है.

home-tab-of-wordpad

Table of Contents

Clipboard

Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. इसमें आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है.

इस Group में 3 Options होते हैं – Cut , Copy और Paste.

Wordpad में Cut का उपयोग (How to Cut in Wordpad)

Wordpad में Cut Option का उपयोग किसी शब्द , शब्द समूह या Image को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है.

  • सबसे पहले Wordpad को Open करेंगे.
  • उसके बाद उस Document को Select करेंगे जिसे आप Cut करना चाहते हैं. यानि एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं.
  • उसके बाद Home Tab पर जायेंगे.
  • यहाँ Clipboard Group में Cut Option पर क्लिक करेंगे.

cut-in-wordpad

  • इससे Cut किया गया Text / Document / Image Clipboard में चला जायेगा.
  • अब उस Cut किये गए Text या Document को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.

paste-in-wordpad

Wordpad में कॉपी कैसे करें? (How to Copy in Wordpad)

यदि किसी शब्द या शब्द समूह को आप एक से अधिक बार वर्ड डॉक्यूमेंट में लिखना चाहते हैं और दुबारा लिखने की मेहनत से भी बचना चाहते हैं तो इसके लिये Copy Command का उपयोग किया जाता है.

  • सबसे पहले Wordpad Open करेंगे.
  • उसके बाद उस Document को Select करेंगे जिसे आप Copy करना चाहते हैं.
  • उसके बाद Home Tab पर जायेंगे.
  • यहाँ Clipboard Group में Copy Option पर क्लिक करेंगे.

copy-in-wordpad

  • इससे Select किया गया Document Copy होकर Clipboard में चला जायेगा.
  • अब उस Copy किये गए Text या Document को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.

paste-in-wordpad

Font

इस Group के द्वारा आप Text / Documents की Formatting कर सकते हैं. इसमें Font Family, Font Size, Font Style आदि Change करने के लिए Option दिये गए हैं जिसकी सहायता से WordPad Document की Formatting कर सकते हैं.

font-in-wordpad

  • Font Family – इस Option के द्वारा आप Select किये गए Document का Font Style Change कर सकते हो.
  • Font Size – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document का Font Size Change कर सकते हो.
  • Grow Font – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document का Font Size बढ़ा सकते हो. यानि Document का Size बड़ा कर सकते हो.
  • Shrink Font – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document का Font Size घटा सकते हो. यानि Document का Size छोटा कर सकते हो.
  • B (Bold) – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document को Bold यानि गहरा कर सकते हो.
  • I (Italic) – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document को Italic यानि थोडा तिरछा कर सकते हो.
  • U (Underline) – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document पर Underline कर सकते हो.
  • Strikethrough – इस Option के द्वारा आप Select किये गये Document को बीच में काट सकते हो.

how-to-change-font

  • Subscript – इस Option का उपयोग Text को Baseline से नीचे लिखने में किया जाता है. जैसे – H2O
  • Superscript – इस Option का उपयोग Text को Baseline से ऊपर लिखने में किया जाता है. जैसे -45
  • Text Color – इस Option का उपयोग Select किये गये Document का Text Color Change करने में किया जाता है. जैसे – Mohit Kumar Arora
  • Text Highlight Color – इस Option का उपयोग Select किये गये Document को Highlight करने में किया जाता है.

Paragraph

इस Group में Text / Documents को Set करने से संबंधित Option उपलब्ध हैं. इनके द्वारा आप Paragraph का Indent, Lines के बीच की ऊँचाई (Space), Alignment आदि Set कर सकते हैं.

paragraph-in-wordpad

  • Decrease Indent – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ की Margin कम की जाती है.
  • Increase Indent – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ की Margin बढ़ा सकते हैं.
  • Start a List – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ पर Bullets और Numbering लगा सकते हैं.
  • Line Spacing – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ में lines के बीच में Space Change कर सकते हैं यानि कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Left Text Align – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ को Left Side में कर सकते हैं. यह हमारे Document का Default Align है. जैसे –

MOHIT KUMAR ARORA

  • Center -इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ को Center यानि बीच में कर सकते हैं. जैसे –

MOHIT KUMAR ARORA

  • Right Text Align – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ को Right Side में कर सकते हैं. जैसे –

MOHIT KUMAR ARORA

  • Justify – इस Option के द्वारा Select किये गये पैराग्राफ को Fit कर सकते हैं. जैसे –

MOHIT KUMARR ARORA MOHIT KUMAR ARORA MOHIT KUMAR ARORA MOHIT KUMAR ARORAMOHIT KUMAR ARORAMOHIT KUMAR ARORAMOHIT KUMAR ARORAMOHIT KUMAR ARORA

  • Paragraph – इस अकेले Option में Paragraph Group के सभी Options हैं. जब हम इस Option पर Click करते हैं तो Decrease Indent, Increase Indent, Left Align, Center, Right Align, Line Spacing सभी इसमें आते हैं.

Insert

इस Group में उपलब्ध Options के द्वारा Documents में Pictures Insert कराई जा सकती हैं. आप WordPad Document में Current Date और Time भी Insert कर सकते हैं. इसके अलावा आप Paint Drawing, Object आदि को Insert कर सकते हैं.

insert-group-in-wordpad

  • Picture – इस Option के द्वारा आप अपने Wordpad Document में Picture Insert करा सकते हो.
  • Paint Drawing – इस Option पर Click करने से MS Paint Open हो जाता है. MS Paint में आप Drawing बनाकर Wordpad में Insert करा सकते हो.
  • Date and Time – इस Option पर Click करके आप अपने Wordpad Document में Date और Time डाल सकते हो.
  • Insert Object – इस Option के द्वारा आप Wordpad Document से किसी दूसरे Document जैसे MS Word, Excel आदि में जाकर वहां पर Work करके उसे Wordpad Document में Insert करा सकते हो.

Editing

इस Group के द्वारा आप Word pad में कोई भी शब्द आसानी से सर्च कर सकते हैं तथा उसे किसी दूसरे शब्द से आसानी से बदल भी सकते हैं.

edition-group-in-wordpad

Find

Find कमांड का उपयोग किसी विशेष शब्द/शब्द समूह को खोजने के लिए किया जाता है. इस कमांड के उपयोग से हम Wordpad डॉक्युमेंट में उपलब्ध शब्द/शब्द समूह को आसानी से खोज सकते है. Find की Keyboard Shortcut CTRL + F है.

How to Find in Wordpad

  1. सबसे पहले Word Pad Open करेंगे.
  2. उसके बाद Home Tab पर Click करेंगे.
  3. उसके बाद Editing Tab से Find Option पर Click करेंगे.
  4. Find पर क्लिक करने पर Find Dialog Box खुल जाएगा.
  5. इसमें Find What बॉक्स में वह शब्द/शब्द समूह लिखेंगे जिसे आप अपने Open Document में Search करना चाहते हैं. 
  6. इसे लिखने के बाद Find Next पर Click करेंगे.
  7. Find Next पर Click करने पर वह शब्द या शब्द समूह Select हो जायेगा जिसे आप Search करना चाहते हो.

Find Option के द्वारा Search किये गए शब्द/शब्द समूह के जैसे अगले शब्द पर जाने के लिए Find Next Option का उपयोग किया जाता है.

जैसे हमने अपनी File में Mohit Kumar Arora Search करना है. जब हम Find करेंगे तो सबसे पहले लिखा हुआ Mohit Kumar Arora Highlight हो जायेगा. जब हम Find Next पर Click करेंगे तो दूसरा लिखा गया शब्द Mohit Kumar Arora Highlight हो जायेगा. इस तरह से Find Next करने पर एक – एक करके सभी नाम Highlight होते जायेंगे.

Replace

Replace Option का उपयोग किसी शब्द/शब्द समूह की जगह पर दूसरे शब्द/शब्द समूह लिखने के लिए किया जाता है. इस Option की Shortcut Key CTRL + H है. Replace Option का उपयोग Movie 3 Idiots में किया गया है. इस Movie में Replace Option का उपयोग करके Speech को एक साथ Change कर दिया गया.

How to Replace Text like 3 Idiot Movie

  • सबसे पहले Wordpad Open करेंगे.
  • उसके बाद पहले से Save File को Open करेंगे.
  • उसके बाद Editing Tab से Replace Option पर क्लिक करेंगे.
  • Replace Option पर Click करने पर आपके सामने Replace Dialog Box Open होगा.find-and-replace-in-notepad
  • इसमें Find What बॉक्स में वह शब्द/शब्द समूह लिखेंगे जिसे आपको Replace करना है. 
  • Replace With में वह शब्द/शब्द समूह लिखेंगे जिसे आप उस शब्द के स्थान पर लिखना चाहते हैं.
  • इसके बाद सिर्फ एक बार Replace करने के लिए “Replace” पर क्लिक करेंगे.
  • यदि आप File में उपलब्ध सभी शब्दों को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए “Replace All” पर क्लिक करेंगे.

Select All

Select All Option का उपयोग पूरी Wordpad File को एक साथ एक बार में Select करने के लिए किया जाता है. इस Option की Keyboard Shortcut CTRL + A है.

आशा करता हूँ कि हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आपको Home Tab का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.

अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.

यदि हमारी इस Post ‘Home Tab of Wordpad’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हों या आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं.

Wordpad Video

Leave a Comment