इस Post में हम आपको Home Tab of MS Paint के बारे में बताने जा रहे हैं. MS Paint की Drawing को कैसे Copy किया जाये? , Drawing कैसे बनाई जाये? और Drawing में Color कैसे Fill करें?
आप हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आसानी से MS Paint की Home Tab का उपयोग कर पायेंगे.
MS Paint की Home Tab को Keyboard से Alt+H दबाकर सक्रिय कर सकते है या इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Paint में By Default इसी Tab के Options ख़ुले रहते है.
Home Tab में कुल 5 Group होते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Image, Tools , Shapes और colors हैं.
Table of Contents
Clipboard
Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. इसमें आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है.
इस Group में 3 Options होते हैं – Cut , Copy और Paste.
MS Paint में Cut कैसे करें?
MS Paint में Cut Option का उपयोग किसी Image को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है.
- सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.
- उसके बाद उस Drawing को Select करेंगे जिसे आप Cut करना चाहते हैं. यानि एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं.
- उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.
- यहाँ Clipboard Group में Cut Option पर क्लिक करेंगे.
- इससे Cut किया गया Image Clipboard में चला जायेगा.
- अब उस Cut किये गए Image को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.
MS Paint में कॉपी कैसे करें?
यदि किसी Drawing को आप एक से अधिक बार MS Paint File में बनाना चाहते हैं और दुबारा लिखने की मेहनत से भी बचना चाहते हैं तो इसके लिये Copy Option का उपयोग किया जाता है.
- सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.
- उसके बाद उस Drawing को Select करेंगे जिसे आप MS Paint में Copy करना चाहते हैं.
- उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.
- यहाँ Clipboard Group में Copy Option पर क्लिक करेंगे.
- इससे Select की गई Drawing Copy होकर Clipboard में चली जाएगी.
- अब उस Copy की गई Drawing को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.
- Copy की Shortcut key CTRL + C तथा Paste की Shortcut Key CTRL + V होती है.
Image
इस Group में हम Drawing को Select कर सकते हैं Drawing का Horizontal और Vertical साइज़ बदल सकते हैं और Drawing को Horizontal और Vertical Rotate कर सकते हैं.
इस Group में 4 Options होते हैं -Select, Crop, Resize और Rotate.
MS Paint में Drawing को Select कैसे करें?
MS Paint में Select Option के द्वारा आप अपनी MS Paint Drawing को Rectangular Select कर सकते हो या अपनी पूरी Drawing को एक साथ Select कर सकते हो.
MS Paint में Drawing को Crop कैसे करें?
MS Paint में Crop Option के द्वारा आप किसी भी Image या Drawing को Crop कर सकते हो.
- इसके लिये सबसे पहले MS Paint को Open करके अपनी Drawing को Open कर लेंगे.
यह भी पढ़ें –
MS Paint में File कैसे Open करें?
- उसके बाद Drawing को वह Part Select करेंगे जिसे आप रखना चाहते हो.
- उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.
- Select करने के लिये Image Group में Select Option पर Click करेंगे.
- उसके बाद Rectangular Selection पर Click करेंगे.
- उसके बाद Drawing के उस भाग को Select करेंगे जिसे आप रखना चाहते हो.
- उसके बाद Crop Option पर Click करेंगे.
- इससे हमारी Drawing Crop हो जाएगी और Drawing का वही भाग बचेगा जिसे हम रखना चाहते थे.
MS Paint में Drawing को Resize कैसे करें?
MS Paint में Resize Option के द्वारा हम अपनी Select की गई Drawing को Sketch and Skew कर सकते हैं.
- इसके लिये सबसे पहले हम MS Paint में अपनी Drawing को Open करेंगे.
- उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.
- उसके बाद Resize Option पर Click करेंगे.
- इससे Resize and Skew Dialog Box खुलेगा जिसमें हम Percentage या Pixel के अनुसार Horizontal या Vertical अपनी Drawing को Resize कर सकते हैं.
MS Paint में Drawing को Rotate कैसे करें?
MS Paint में Rotate Option के द्वारा हम अपनी Select की गई Drawing को Rotate कर सकते हैं यानि किसी भी दिशा में Move करा सकते हैं.
- इसके लिये सबसे पहले हम MS Paint में अपनी Drawing को Open करेंगे.
- उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.
- उसके बाद Rotate Option पर Click करेंगे.
- इससे Rotate Dialog Box खुलेगा जिसमें हम Horizontal , Vertical या Degree के अनुसार अपनी Drawing को Rotate कर सकते हैं.
Tools
Home Tab के इस Group में हम Pencil, Eraser, Magnifier, Text, Fill with color का उपयोग करके Drawing बना सकते हैं.
- Pencil की सहायता से हम Drawing बना सकते हैं.
- Fill with Color की सहायता से हम अपनी Drawing में Color भर सकते हैं.
- Text के द्वारा हम अपनी File में कोई भी Text लिख सकते हैं.
- Eraser के द्वारा हम Drawing में मिटा सकते हैं.
- Pick Color की सहायता से हम Color की Copy कर सकते हैं.
- Magnifier की सहायता से हम किसी भी Image को Zoom कर सकते हैं.
- Brushes के द्वारा हम अलग – अलग Style Select करके Drawing में Color भर सकते हैं.
Shapes
MS Paint के इस Group के द्वारा हम विभिन्न प्रकार की Shapes बना सकते हैं. Outline के द्वारा हम Outline को Stylish बना सकते हैं और Fill के द्वारा अपनी Drawings में अलग – अलग Style से Color भर सकते हैं.
Colors
MS Paint के Colors Group के द्वारा हम अपनी Drawing, Shapes में color भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
- MS Paint क्या है?
- Version क्या है? MS Paint का Latest Version कैसे देखें?
- MS Paint कैसे Open करें?
- File Menu of MS Paint
- Quick Access Toolbar
- View Tab of MS Paint
- MS Paint Short Cut Keys
आशा करता हूँ कि मेरी यह Post ‘Home Tab of MS Paint’ आपको अच्छी लगी होगी. यदि आप इस Post के बारे में कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं तो Comment के माध्यम से ले सकते हैं. और हाँ Post को Share जरुर करें.