MS Word की Home Tab को आप Keyboard से ALT + H दबाकर Active कर सकते हो या इसे Mouse द्वारा भी उपयोग में लाया जा सकता है. MS Word में By Default इसी Tab के बटन खुले रहते हैं.
Home Tab में 5 Groups होते हैं. इन Groups के नाम क्रमशः Clipboard, Font, Paragraph, Style और Editing हैं.
Table of Contents
Clipboard –
Clipboard एक अस्थाई Storage है जिसमे आपके द्वारा Cut या Copy किया हुआ Data Save रहता है. जिसे आप दूसरे स्थान पर Paste कर सकते हो.
इस Group में 4 Options होते हैं – Cut, Copy, Paste और Format Painter.
यह भी पढ़ें – How to Copy in MS Word in Hindi?
Font –
इस group के द्वारा आप Text / Document की Formatting कर सकते हो. इसमें Font Size, Font Family , Color आदि Change करने के Option दिये गए हैं.
Paragraph –
इसके द्वारा आप पैराग्राफ का Indent, Lines के बीच की दूरी (Space) , Alignment आदि Set कर सकते हैं. इसके अलावा आप Document में Border, Shading, Bullets और Numbering भी लगा सकते हैं.
Styles –
इस Option के द्वारा Documents को Stylish किया जाता है. इस Option में कुछ बनी बनाई Style होती हैं. इनमे पहले से ही Font, Font Size, Font Color, Heading आदि Set होते हैं. आपको बस उन Styles पर क्लिक करना है वे Styles आपके Document पर Apply हो जाएँगी.
Editing –
इस Group के द्वारा आप Word Document में कोई भी शब्द आसानी से सर्च कर सकते हैं तथा उसे किसी दूसरे शब्द से आसानी से बदल भी सकते हैं.