इस Post में हम आपको बताएँगे कि Google Drive क्या है? आप Google Drive से PDF कैसे बना सकते हो?
Table of Contents
Google Drive क्या है?
Google Drive एक फ्री Cloud Based Storage Platform है. इस Service को Google ने 24 April 2012 को Launch किया. इसमें हम Photo, Video, Documents Store कर सकते हैं और Share भी कर सकते हैं. इसके अलावा हम कहीं से भी अपनी Files को Access कर सकते हैं. इसके साथ – साथ Google Drive हमें कई Web Based Applications Provide कराता है जैसे Documents बनाना, Sheet और Presentation Create करना, Forms बनाना.
Google Drive 15 GB तक Free Storage की सुविधा प्रदान करता है. Google Drive में Files Store करने से Files को Mail करना या Files को Pen Drive में रखना आदि असुविधाओं से बचा जा सकता है.
Features of Google Drive
Google Drive के कुछ Main Features निम्न प्रकार से हैं –
- Google Drive को हम कहीं से भी Access कर सकते हैं. इसे हम Mobile या Laptop / PC किसी से भी Login कर सकते हैं.
- Google Drive हमें 15 GB तक Free Space देता है. यानि इसमें हम १५ GB Data Store कर सकते हैं. उससे ज्यादा Data Store करने के लिए हमें Space Purchase करना होता है.
- Google Drive iOS, Windows, Android सभी में Available है.
- Google Drive में Documents, Slide, Sheet भी बना सकते हैं.
- गूगल ड्राइव में हम Forms जैसे Application Form, एडमिशन फॉर्म , Survey Form आदि भी बना सकते हैं.
- Google Drive में हम जो भी Document / Sheet या Slide बनाते हैं, वे Auto Save होते हैं यानि जैसे – जैसे हम अपना Work करते जाते हैं , वैसे – वैसे फाइल Save होती चली जाती है.
Google Drive से PDF कैसे बनायें? (Mobile से)
हम अपने Mobile में बहुत ही आसानी से PDF बना सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
- सबसे पहले हमें अपने Mobile में Google Drive App को Open करना है.
- उसके बाद हमें + Sign पर Click करना है.
- यदि हम अपने Mobile में से Photos की Pdf बनाना चाहते हैं तो Upload पर क्लिक करेंगे.
- यदि हम Photo Click करके उनकी PDF बनाना चाहते हैं तो Scan पर Click करेंगे.
- Scan पर Click करते ही Camera Open हो जायेगा.
- हम जितनी भी Pic लेना चाहते हैं उतनी ले सकते हैं.
- यदि हम अपनी Photos को Crop / Rotate करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं.
- उसके बाद हम Save Option पर Click करेंगे.
- यहाँ पर हमें अपनी File का Name देना है हम अपनी PDF File को किस नाम से Save करना चाहते हैं.
- उसके बाद Save पर Click करना है.
- इससे हमारी PDF File तैयार हो जाएगी जिसे हम किसी को भी Share कर सकते हैं.
Google Drive से PDF कैसे बनायें (Computer से)
हम Google Drive की Help से Computer या Laptop में भी PDF बना सकते हैं –
- सबसे पहले हम अपने Computer में कोई भी Browser Open करेंगे.
- उसे बाद हम https://drive.google.com Website को Open करेंगे जिससे हम Google Drive पर पहुँच जायेंगे.
- उसके बाद हम अपनी Gmail Id Password डालकर Google Drive को Open कर लेंगे.
- यदि हम Drive में पहले से ही Save Files में से किसी File की PDF बनाना चाहते हैं तो उस File को Open कर लेंगे.
- यदि हम नई File की PDF बनाना चाहते हैं तो हम + New Icon पर Click करेंगे.
- इसमें से Google Docs का Option Select करके Blank Document पर Click करेंगे.
- इससे नई File Open हो जाएगी. इसमें हम Photos Insert करा सकते हैं या Document लिखेंगे जिसकी हम PDF बनाना चाहते हैं.
- उसके बाद हम File Menu पर Click करेंगे.
- उसमे से Download Select करके PDF Document पर Click करेंगे.
- इससे हमारी PDF File Download हो जाएगी.
आशा करता हूँ आपको मेरी Post ‘Google Drive से PDF कैसे बनायें’ अच्छी तरह से समझ में आई होगी. यदि इस Article को लेकर आप कुछ पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप Comment के माध्यम से दे सकते हैं.
यदि आपको यह Post Google Drive se pdf kaise banaye अच्छी लगी हो और आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने Friends के साथ Share जरुर करें.
Thank You..