WordPress वेबसाइट में Free SSL कैसे लगायें?

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे – WordPress वेबसाइट में Free SSL कैसे लगायें? वो भी Easy Way में. यदि आप हमारी Post को Step by Step Follow करोगे तो आपको SSL Certificate लगाने में कोई Problem नहीं आएगी.

Table of Contents

SSL Cert क्या है?

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Secure करना चाहते हैं तो आपको SSL Certificate लेना होता है. लोडिंग स्पीड का Fast होना, Search Engine Optimization, Security आदि कई ऐसे Factor हैं जिनमे SSL Certificate बहुत ही जरुरी है.

http की Full Form है – Hyper Text Transfer Protocol. और https की Full Form है – Hyper Text Transfer Protocol Secure.

यदि आपकी Website http में है तो इसका मतलब Website Secure नहीं है. मान लो Website है http://aroraeducation.co.in. मतलब Website Secure नहीं है.

यदि वेबसाइट https में है यानि https://supportothers.org मतलब आपकी Website Secure है.

तो पढ़ते हैं – How to Add an SSL Certificate to WordPress Site?

WordPress Site में SSL Certificate कैसे add करें?

इन्टरनेट पर Paid और Free दोनों ही प्रकार से SSL Certificate लेने के विकल्प मौजूद हैं. लेकिन हम यहाँ पर देखेगे – How to add free SSL Certificate in WordPress Site?

Free SSL लेने की कई वेबसाइट हैं जिनमे से एक है – Cloudflare. अब हम सीखते हैं कि Cloudflare के द्वारा हम अपने wordpress Blog में SSL Certificate कैसे Apply कर सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किये.

Steps to Add SSL Cert to WordPress Site

  • सबसे पहले आप CloudFlare की वेबसाइट पर जाएँ.
  • Signup करके अपनी वेबसाइट को Add कर ले. (यदि आप नहीं जानते कैसे करना है तो हमारी पोस्ट पढ़े – CloudFlare क्या है?
  • अब आपको SSL/TSL पर क्लिक करना है.

apply-ssl-in-wordpress-site

  • इसमें आपको Flexible पर क्लिक करना है.
  • अब आपको WordPress Dashboard पर Cloudflare Plugin Install करना है और Activate करना है.
  • (यदि आप plugin Install करना नहीं जानते तो पोस्ट पढ़े – WordPress में plugin कैसे Install करें?)

apply-ssl-cert-in-wordpress-site

  • CloudFlare Activate करने के बाद इसकी सेटिंग में जाना है.
  • Automatic HTTPs Rewrites को ON करना है.
  • अब दुबारा CloudFlare की वेबसाइट पर जाना है.
  • अब आपको Page Rule Create करने हैं.
  • इसके लिये CloudFlare की वेबसाइट Login करके Page Rules पर जाना है.
  • यहाँ आपको Create Page Rule पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको 2 Page Rule Create करने हैं.
  • दोनों page Rules में http:// का उपयोग करना है.
  • एक WWW के साथ और दूसरा www के बिना.
  • अंत में * लगाना है.
  • जैसे http://www.supportothers.org/* और http://supportothers.org/*
  • Always Use HTTPS को सेलेक्ट करना है.
  • उसके बाद Save and Deploy पर क्लिक करके सेव करना है.

add-ssl-cert-in-wordpress-site

  • अब आपको WordPress Login कर Dashboard में जाना है.
  • WP Dashboard> Setting> General Option में जाना है.
  • यहाँ आप wordpress Address और Site Address को http से https में बदलना है. यानि http://supportothers.org को https://supportothers.org में बदलना है.
  • अब SSL Certificate आपके wordpress Blog या WordPress Website में Activate हो गया है.

आशा करता हूँ आपको हमारी Post ‘WordPress वेबसाइट में Free SSL कैसे लगायें?’ पढ़कर अपने WordPress Blog में SSL Certificate Apply करने में को Problem नहीं होगी.

आप हमारी इस Post को Share करें और आपको SSL Certificate Add करने में कोई Problem हो या आपके कोई सुझाव हों तो Comment के माध्यम से Share जरुर करें?

Leave a Comment