इस Article में हम आपको बताएँगे Free ब्लॉग कैसे बना सकते हैं?
Table of Contents
ब्लॉग क्या है?
आपको किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती है यानि किसी भी Problem का Solution चाहिए होता है तो आप क्या करते हैं? Google पर सर्च करते हैं और Google आपको उस Problem के बहुत सारे Solutions दे देता है.
जैसे आपने Google पर Search किया – Free Blog बनाकर पैसे कैसे कमायें? Google आपको काफी सारे Solutions दे देगा. आपको ये सभी Solutions जो मिलते हैं वे आते कहाँ से हैं? उन्हें कौन लिखता है?
उन्हें आप और हम लिखते हैं. हम Website या Blog बनाकर उनमे ये सभी जानकारी लिखते हैं. Google उन्हें अपने पास Store कर लेता है. हम जो कुछ Search करते हैं Google उन्ही लेख को Search Result में दिखा देता है.
Blog कैसे बनायें?
Blog 2 तरह से बनाये जाते हैं –
- Free Blog – फ्री ब्लॉग वह होता है जिसे बनाने के लिए पैसे नहीं लगते. यदि आप Blogging में नए हैं तो Free से Starting कर सकते हैं.
- Paid Blog – इस प्रकार के ब्लॉग में Invest करना पड़ता है.
ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए
आप कोई सा भी ब्लॉग बनाये फ्री या Paid दोनों के लिए ही आपको ये चीजें चाहिए होती हैं –
- Mobile / Laptop/ PC
- Internet Connection
फ्री ब्लॉग कैसे बनायें?
फ्री ब्लॉग बनाने के लिए 2 Platform बहुत ही पोपुलर हैं.
- WordPress
- Blogger
हम इनमे से किसी पर भी Free में Blog बना सकते हैं.
Blogger पर Free Blog कैसे बनायें?
Blogger यानि Blogspot Google का ही एक हिस्सा है. इसके लिए किसी Id की जरुरत नहीं होती. Gmail Id से ही Blogger पर Blog बनाया जा सकता है. आइये सीखते हैं Blogger पर Free Blog कैसे बनायें?
- सबसे पहले हम Web Browser पर Website Open करेंगे – https://www.blogger.com/ या हम Google पर Blogger या Blogspot भी Search कर सकते हैं.
- उसके बाद हमें Create Your Blog पर Click करना है.
- उसके बाद Gmail Id Password Enter करने हैं.
- उसके बाद Create Blog पर Click करना है.
- इसके बाद Choose a Name for your Blog आयेगा. इसमें हमें अपने Blog का Title डालना है जिस नाम से हम ब्लॉग बनाना चाहते हैं और फिर Next पर Click करना है.
- उसके बाद Choose a URL for Your Blog में Blog का URL Address यानि Web Address डालना है और Save पर Click करना है.
- आपका Blog बन गया है. आपने जो वेब Address दिया था उस नाम से आप ब्लॉग को Web Browser पर Open कर सकते हैं. जैसे मैंने Blog URL डाला था https://supportother.blogspot.com/
- अब आपको अपना Blog Design करना है , उसमे Content डालना है और Blog को Maintain करना है जिससे अपना Blog Search Engine में Show हो सके.
WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?
हम Blogger की ही तरह WordPress पर भी Free में ब्लॉग बनाकर उससे Earning कर सकते हैं आइये सीखते हैं WordPress पर Free Blog कैसे बनाया जाता है?
- सबसे पहले हम Website Open करेंगे – https://wordpress.com/
- उसके बाद हम Start your Website पर Click करेंगे.
- अब हमें WordPress पर अपना Account बनाना है.
- Your email address: इसमें हमें अपनी email id डालनी है.
- Choose a username: इसमें हमें WordPress के लिए username लिखना है.
- Choose a password: इसमें हैमे password Choose करना है. जो भी Password हम Select करना चाहते हैं वह कर सकते हैं.
- Last में Create your account पर click करना है.
- उसके बाद हमें Domain Name लिखना है जो हम Select करना चाहते हैं.
- यहाँ पर हम देख सकते हैं कि सभी Domains Free हैं लेकिन उनके Renewal Charges हैं यानि एक साल बाद आपको Domain Renew करना होगा जो Free नहीं है.
- आप किसी भी Domain के साथ जा सकते हैं यानि किसी भी Domain को Select कर सकते हैं.
- इसमें एक Domain जो कि Actual में WordPress का Sub Domain है वह बिलकुल Free है. उसे हमें Renew नहीं कराना होगा.
- यदि आप उस Sub Domain को Select करना चाहें तो वह भी कर सकते हैं.
- उसके बाद आपको Blog का Plan Choose करना है. हम यहाँ पर Free Blog बना रहे हैं इसलिए हमें Start with a Free Site पर क्लिक करना है.
- WordPress पर आपका Free Blog बनकर तैयार है.
- अब आपको अपने Blog की Designing करनी है, उसका Customization करना है और अपने ब्लॉग में Content डालना है.
आशा करता हूँ आपको ब्लॉग कैसे बनायें अच्छी तरह से समझ आया होगा. आपको अपने Friends के साथ मिलकर अपना ब्लॉग जरुर बनायें. यदि आपको Blog बनाने में कोई Problem आती है या इससे Related कोई और Help चाहिए तो Comment में बताएं, आपकी पूरी Help की जाएगी.
Thank You…