इस Lesson में हम आपको Notepad के Format Menu के उपयोग के बारे में बताएंगे. आप हमारे इस Notepad Tutorial को पढ़कर आसानी से Notepad में Format Menu का उपयोग कर पायेंगे.
Notepad की Format Menu पर जाने के लिए Keyboard से ALT + O Key दबाएं. इसके अलावा Mouse के द्वारा भी जा सकते हैं.
Notepad के Format Menu में निम्न विकल्प होते हैं –
Table of Contents
Word Wrap
यह एक खास और बेहद उपयोगी कमांड है. Notepad में Text को बिना Scrolling के देखने के लिए Word Wrap का उपयोग किया जाता है. यदि आपका Document Left Side में अधिक जा रहा है. तो आप Word Wrap का उपयोग करके सारे Text को एक ही बार में देख सकते है. Word Wrap करने से Text नीचे आ जाता है. इसलिए हम उसे बिना Scrolling के देख पाते हैं.
Text Without Word Wrap in Notepad
Text With Word Wrap in Notepad
Font
Font Option का उपयोग Document में Font Style बदलने के लिए किया जाता है. इसके द्वारा आप Font Size, Font Name आदि अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं.
Notepad में Font Style Change करना (How to Change Font in Notepad)
1. सबसे पहले Notepad को Open करेंगे.
2. Notepad को Open करने के बाद उस फाइल को Open करेंगे जिस Notepad Document में Font Style Change करना चाहते हैं.
3. अब Notepad की Menu Bar से Format Menu पर Click करेंगे.
4. अब आपके सामने Format Menu Open होगी. यहां से आप Font पर क्लिक कीजिए. इससे Font Dialog Box Open हो जाएगा.
5. Font Dialog Box में मुख्य रूप से तीन Boxes है, जो क्रमश: Font, Font Style और Size है. यहाँ से आपको Font, Font Style और Font Size को चुनना है.
6. Font Style Change के बाद आपको OK पर क्लिक करेंगे और Font Style Change हो जाएगी.
यह भी पढ़ें –
आशा करता हूँ कि हमारे इस Notepad Tutorial को पढ़कर आपको Format Menu का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.
अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.
यदि हमारी इस Post ‘Format Menu का उपयोग’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हो.