इस Post में हम आपको File Menu Of Wordpad के बारे में बताने जा रहे हैं. Wordpad की File Menu का उपयोग कैसे किया जाये?, File को Save कैसे किया जाये?, File कैसे Open करें? और Drawing को कैसे Print किया जाये?
आप हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आसानी से Wordpad की File Menu का उपयोग कर पायेंगे.
Word pad की File Menu पर जाने के लिए Keyboard से ALT + F Key दबाएं. इसके अलावा Mouse के द्वारा भी जा सकते है. Word pad की File Menu पर क्लिक करने पर File Menu खुल जाती है.
Word pad की File Menu में निम्न विकल्प होते है –
Table of Contents
New
New Option का उपयोग Wordpad में New File बनाने के लिए किया जाता है. इस Option को आप Keyboard Shortcut CTRL + N द्वारा भी उपयोग में ले सकते हैं. New Option से आपके सामने एक Blank Wordpad Window Open होती है.
Open
Wordpad में Open का उपयोग पहले से Save File को Open करने के लिए किया जाता है. जब आप इस पर क्लिक करते है तो इससे आपके सामने Wordpad Open Dialog Box खुल जाता है. इस Open का Keyboard Shortcut CTRL + O है.
पहले से Save Wordpad File को कैसे Open करें?
- सबसे पहले Word pad Open करेंगे.
- Word pad को Open करने के बाद File Menu पर क्लिक करेंगे.
- File Menu से Open पर क्लिक करेंगे या आप Keyboard से CTRL + O भी दबा सकते हैं.
- Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Open Dialog Box खुलकर सामने आएगा.
- यहाँ से आपको अपनी Wordpad File को ढूढना है. आपने जिस भी फोल्डर में फाईल को Save किया था.
- उसमे अपनी फाईल को देखे और Open पर क्लिक करें. आपकी File Open हो जाएगी.
Save
Save Option का उपयोग Wordpad में बनायी गई File को Save करने के लिए किया जाता है. इस कमांड का Keyboard Shortcut CTRL + S होता है.
Wordpad में File कैसे Save करें? (How to Save File in Wordpad)
- सबसे पहले Wordpad Open करेंगे.
- Wordpad Open करने के बाद File Menu पर क्लिक करेंगे.
- File Menu से Save पर क्लिक करेंगे या Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते हैं.
- आप Quick Access Toolbar से भी Save Option का उपयोग कर सकते हैं.
- Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save As Dialog Box खुलकर सामने आएगा.
- यहाँ पर आपको अपनी फाईल को Save करने के लिए फोल्डर Select करना है.
- उसके बाद आपको अपनी फाईल का नाम लिखना है और Save पर क्लिक करना है. इससे आपकी फाईल Save हो जाएगी.
Save As
Save As कमांड का उपयोग MS Paint/ Notepad/ Wordpad / MS Word / MS Excel / MS PowerPoint में पहले से Save File को किसी अन्य नाम से Save करने के लिए किया जाता है. Save As के द्वारा Saved Files का File Name, File Type और Encoding आदि में परिवर्तन किया जा सकता है.
Page Setup
Page Setup कमांड का उपयोग Wordpad में Page के आकार को बदलने के लिए किया जाता है. इस कमांड के द्वारा Page का Size, Orientation, Margin आदि को Set किया जा सकता है.
Wordpad में Page कैसे Set करें? (How to Set Page in Wordpad?)
- सबसे पहले Wordpad Open करेंगे.
- इसके बाद File Menu पर क्लिक करेंगे.
- अब यहां से Page Setup पर क्लिक करेंगे. ऐसा करने पर आपके सामने Wordpad Page Setup Dialog Box Open हो जाएगा.
- यहाँ से आप Wordpad Document के लिए Page Size, Margin, Orientation, Header & Footer आदि की Setting आसानी कर सकते हैं.
Print Option का उपयोग Wordpad में बनायी गयी File का Print लेने के लिए किया जाता है. इस Option को आप Keyboard Shortcut CTRL + P द्वारा भी उपयोग में ले सकते हैं.
Wordpad File को Print कैसे करें? (How to Print)
- सबसे पहले Wordpad को Open करेंगे.
- Wordpad Open करने के बाद उस File को Open करेंगे जिसे आप print करना चाहते हैं.
- File को Open करने के बाद File Menu से Print पर क्लिक करेंगे या Keyboard से CTRL + P का Use भी कर सकते हैं.
- इससे आपके सामने Print Dialog Box Open हो जायेगा.
- इसमें आप Printer को Select करेंगे. Set करेंगे कि आप कितने Print निकालना चाहते हैं.
- उसके बाद Print पर Click करेंगे.
- इससे आप जिस Drawing की Print निकालना चाहते हैं उसके Print ले सकते हैं
About Wordpad
WordPad Windows के हर संस्करण मे होता है.
Exit
Exit Option का उपयोग Wordpad को बंद करने के लिए किया जाता है.
आशा करता हूँ कि हमारे इस Wordpad Tutorial को पढ़कर आपको File Menu of Wordpad का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.
अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.
यदि हमारी इस Post ‘File Menu of Wordpad’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं.