MS Word की विशेषतायें

  • MS Word के द्वारा किसी भी तरह का Document बहुत ही कम समय में , आसानी से और किसी भी भाषा में तैयार कर सकते हैं.
  • MS Word में बनाये गए Document को .Docx फाइल फॉर्मेट में सेव करके भविष्य के लिये रख सकते हैं ताकि जरुरत पड़ने पर उसे Use में लिया जा सके.
  • MS Word में बनाई गई फाइल में आवश्यकतानुसार बदलाव भी कर सकते हैं.
  • English में कमजोर लोगों के लिये Spelling Mistake ठीक करने के लिये Automatic करेक्शन्स का Option होता है.
  • Heading का उपयोग करके Document को आकर्षक बना सकते हैं.
  • Word Art हमें बहुत ही सुन्दर Design वाले Font सेलेक्ट करने में हमारी मदद करता है.
  • MS Word में Mail Merge के द्वारा एक Document एक से अधिक लोगों तक एक ही बार में Send किया जा सकता है.
  • MS Word में Bullets and Numbering का उपयोग करके Paragraph में लिस्ट बनाई जा सकती है.

2 thoughts on “MS Word की विशेषतायें”

Leave a Comment