MS Word में Cut का उपयोग

MS Word में Cut Option का उपयोग किसी शब्द , शब्द समूह या Image को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है.

  • सबसे पहले MS Word को Open करेंगे.
  • उसके बाद उस Document को Select करेंगे जिसे आप Cut करना चाहते हैं. यानि एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं.
  • उसके बाद Home Tab पर जायेंगे.
  • यहाँ Clipboard Group में Cut Option पर क्लिक करेंगे.

word_cut

  • इससे Cut किया गया Text / Document / Image Clipboard में चला जायेगा.
  • अब उस Cut किये गए Text या Document को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.

word_paste

  • Cut की शॉर्टकट key CTRL + X तथा Paste की शॉर्टकट Key CTRL + V होती है.

Leave a Comment