मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि Blog के लिये Disclaimer Page कैसे बनायें? और Disclaimer Page क्यों जरुरी है?
Table of Contents
Disclaimer Page क्यों जरुरी है?
यदि आप अपने Blog को Professional बनाना चाहते हैं तो Disclaimer page बहुत ही जरुरी है. Disclaimer का उद्देश्य Website में मौजूद जानकारी / Business को क़ानूनी मुद्दों से बचाना है. साथ ही यदि आप Google AdSense Approve करवाना चाहते हैं तो भी आपके Blog में यह Page होना चाहिये. Google AdSense को Approve करने के लिये हमें ये 5 Page आवश्यक रूप से बनाने होंगे –
Disclaimer Page kaise banaye?
यह आपकी वेबसाइट है. आप खुद अपनी Disclaimer लिख सकते हो. यदि आप नहीं जानते कि Disclaimer कैसे लिखी जाये तो दूसरी वेबसाइट की भी मदद ले सकते हो जो Online Disclaimer Generate करती हैं.
आप Google पर Search करो Disclaimer Generator. बहुत सी वेबसाइट Open हो जाएगी जो Disclaimer Generate करती हैं. ये Free और Paid दोनों ही तरह से Available हैं.
उनमे से ही https://www.disclaimergenerator.net/ से हम Disclaimer Generate करते हैं.
- सबसे पहले https://www.disclaimergenerator.net/ वेबसाइट Open करेंगे.
- फिर आपको अपनी Company का नाम लिखना है और यदि कंपनी नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट का नाम लिख सकते हो.
- आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है.
- Website URL में आपको अपनी वेबसाइट का URL Address लिखना है.
- उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
- उसके बाद हमें कुछ Details भरनी है –
- Country
- State
- Email Id
- उसके बाद Generate My Disclaimer पर क्लिक करेंगे.
- आपकी Disclaimer तैयार है.
Blog / Website में Disclaimer कैसे Add करें?
आप WordPress या Blogspot किसी के लिये भी Disclaimer Page बना सकते हो. जिस प्रकार अपने Privacy Policy page Create किया था उसी प्रकार आप Disclaimer Page Create कर सकते हो. इसके लिये आप नीचे दी गई Post की मदद ले सकते हो.
आशा करता हूँ आपको मेरी यह पोस्ट ‘Blog के लिये Disclaimer Page कैसे बनायें?’ अच्छी लगी होगी.
आप इस पोस्ट को Share जरुर करें.
हमें Comment के माध्यम से बनायें कि आपको यह Post कैसी लगी.
शुक्रिया सर आपने जो इंफॉर्मेशन मुझे प्रोवाइड किया है इस आर्टिकल के माध्यम से मैं बेहद खुश हूं सर क्योंकि मैं अपनी खुद की डिस्क्लेमर पेज कैसे क्रिएट करते हैं पूरी तरह से आपने जानकारी हमको देने के लिए तहे दिल से आपको धन्यवाद अर्पण करना चाहेंगे so thankyou so much for your valuable information
Thank You….