इस Post में हम आपको बताएँगे कि Gmail में भेजे गए Mail को Unsent कैसे करें? और Mail को Unsent करने की समय सीमा को कैसे बदलें?
आप सभी Gmail.com से E-Mail भेजते होंगे. कई बार गलती से हम किसी को मेल भेजने की बजाय किसी दूसरे को Mail Send कर देते हैं या गलत Mail भेज देते हैं. Gmail में हम भेजे गए E-Mail को Unsent कर सकते हैं. तो आइये हम जानते हैं – Gmail में भेजे गए Mail को Unsent कैसे करें?
Table of Contents
How to Unsent an Email in Gmail –
- Gmail में Mail Send करने के लिये हम Compose पर क्लिक करेंगे.
- E-Mail Address, Subject, Message Type करके Send पर क्लिक करेंगे.
- इससे मेल सेंड हो जाता है. मेल सेंड होने के कुछ समय तक Undo Show होता है.
- हम Undo पर क्लिक करके मेल को Unsent कर सकते हैं.
- इस तरह से हमारा Sent Mail Unsent हो गया है.
Schedule Timing of Unsent an Email?
हमने देखा था कि कैसे हम Sent किये गये मेल को Unsent कर सकते हैं. इसकी समय सीमा (Timing) 5 Sec / 10 Sec / 20 Sec और 30 Sec होती है. आइये जानते हैं इस Timing को कैसे बदल सकते हैं –
- सबसे पहले हम Gmail के Settings Option पर क्लिक करेंगे.
- इससे Gmail की Settings Open हो जाती हैं.
- इसमें हम Settings Tab पर क्लिक करते हैं.
- उसके बाद Undo Send : Send Cancellation Time Period में हम मेल Unsend की टाइमिंग Change कर सकते हैं.
- लास्ट में हम Save Changes पर क्लिक करते हैं.
- इस प्रकार हम Send Mail को Unsend करने की समय सीमा बदल सकते हैं.
आशा करता हूँ कि हमारे इस Gmail Tips को पढ़कर आपको Gmail में भेजे गए Mail को Unsent करने में कोई Problem नहीं होगी.
अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.
यदि हमारी इस Post ‘Mail को Unsent करने की समय सीमा को कैसे बदलें?’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हो.
nice one
Thanks…