Blogspot में दूसरे Post की Link कैसे Add करें?

Blogger me Dusre Post ka Link kaise Add kare. अपने Blog का Traffic बढ़ाने के लिये Blogspot के एक Post का Link दूसरे Post में Share किया जाता है.

Table of Contents

Post में दूसरे Post का Link क्यों Add करें?

  • Blogger चाहता है कि उसके Blog पर ज्यादा से ज्यादा Visit हो. उसके Pageviews ज्यादा से ज्यादा हों. दूसरे पोस्ट का Link डालने से Visitor को आपकी Post पर एक से अधिक Post की जानकारी मिलती है जिससे Visitor का आपके Blog में Interest बढ़ता है.
  • जब आप अपने पोस्ट में दूसरे पोस्ट का लिंक Add करते हो तो आपके Visitor का एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट में जाना आसान हो जाता है. आपका visitor जब एक पोस्ट के साथ ही दूसरे पोस्ट पर आ जाता है तो वह ज्यादा समय तक आपके Blog पर टिका रहता है.
  • जब Visitor आपके blog पर ज्यादा Time देता है तो आपके Blog का Traffic बढेगा.
  • इससे आपके Blog का Bounce Rate कम होता है जो SEO के लिये अच्छा है. यानि इससे आपकी Google Search बढ़ेगी.

Blogger Post में Link कैसे Add करें?

  • सबसे पहले Blogger में Login करेंगे और Blog Dashboard में जायेंगे.
  • यदि आप नई Post में Link Add करना चाहते हैं तो New Post पर क्लिक करेंगे.

blogspot_newpost

  • यदि आप किसी पुरानी Post में Link Add करना चाहते हैं तो उस Post को Edit करेंगे. इसके लिये पोस्ट के Edit Option पर क्लिक करेंगे.

blogspot_editpost

  • इससे Post Editor Open होगा.

blogspot_link

  • इसमें Link Option पर क्लिक करेंगे.
  • इससे एक Popup Window Open होगी जिसमे आपको दूसरी Post का Link Add करना है.

blogspot_popup_window

  1. Text to Display – यहाँ पर जिस Post का Link Add करना है उसका Title लिखेंगे.
  2. Link to –
    1. अब Web Address पर Click करें.
    2. यदि Email Address लिखना चाहते हैं तो Email Address पर क्लिक करें.
  3. To what URL should this link go? – यहाँ Post का URL लिखें जो आप Add करना चाहते हैं. Test This Link पर क्लिक करके आप लिंक को चेक कर सकते हैं कि आपने सही लिंक लिखी है या गलत?
  4. Open this Link in a New Window – यदि आप अपनी लिंक को नई Window में Open करना चाहते हैं तो Check Box को Mark कर दें नहीं तो Uncheck रहने दें.
  5. अगर आप इस Post को Search Engine में Index नहीं करना चाहते हो तो इसमें Tick करें.
  6. अब Ok बटन पर Click करें.

             मैं आशा करता हूँ कि आपको ये Post अच्छी लगी होगी. यदि आपको इसमें कोई Problem हो या फिर इससे Related कोई सवाल हो तो Comment में बतायें. यदि आपको ये Post पसंद आये तो इसे Share जरूर करें.

Leave a Comment