Gmail में Signature कैसे Add करें?

इस Post में हम आपको बताएँगे कि Gmail में Signature कैसे Add करें?

आप Gmail से भेजे जाने वाली Emails में अपने Signature Add कर सकते हो. इस Signature को आपको सिर्फ एक बार बनाना है फिर आप जब भी किसी को भी कोई भी Mail करेंगे तो उसमे आपका Signature खुद ही जुड़ जायेगा.

Signature मे आप अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, कोई फोटो, अपनी Details, अपना Digital Signature या कोई Text डाल सकते हैं.

How to Add Signature in  Gmail –

  • सबसे पहले आपको Gmail Id Open करके Setting Icon पर क्लिक करना है.

add signature in gmail

  • इससे एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Settings पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने G-Mail की Setting का page खुल जायेगा. इस Page पर Scroll करके आपको थोडा नीचे आना है जहाँ पर Signature लिखा है.
  • यहाँ पर bydefault No Signature होता है.
  • सबसे पहले आपको Create New पर क्लिक करना है.

gmail signature

  • इससे एक Dialog Box Open होगा इसमें आपको Signature Name लिखना है और Create पर क्लिक करना है.

add_new_signature

  • फिर आपको जो भी Text Signature के रूप में लिखना है उसे Box मे लिख सकते हैं और आप यही से अपने Signature को format कर सकते हैं.
  • आप ये सब अपने Signature में Add कर सकते हो और अपने Gmail Signature को Professional बना सकते हो.
    • Your full name
    • Job title
    • Company name
    • Phone number
    • Email address

signature in gmail

  • आप किसी Image को भी अपने signature मे जोड़ सकते हो. आप Image के रूप में Logo लगा सकते हो. इसके लिए आपको image button पर click करना है.

gmail signature template

  • उसके बाद आपको Signature Defaults में No Signature के स्थान पर Signature Name को Drop Down List में से सेलेक्ट करना है जो आपने Signature Name Create किया था.

how to create signature in gmail

  • Last में आपको Save Changes पर क्लिक करना है.
  • अब आप जिस किसी को भी Mail Send करोगे आपके Signature उस Mail में होंगे.

यह भी पढ़ें –

यदि आप इस पोस्ट ‘Gmail में Signature कैसे Add करें?’ से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हो या आपके कोई सुझाव हों तो आप Comment के माध्यम से बता सकते हो. यदि आपको यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.

Leave a Comment