WordPress में Privacy Policy Page कैसे Add करें?

  • सबसे पहले WordPress के Dashboard में जायेंगे.
  • उसमें Pages पर जाकर New Page पर क्लिक करेंगे.

(Dashboard – Pages – New Page

create page

  • इससे नया page बनाने के लिये Screen Open होगी.

privacy policy page

    • सबसे पहले page का Title लिखेंगे.
    • उसके बाद Privacy Policy Generator से हमने जो Policy Generate की थी उसे Body में Paste कर देंगे.
    • उसके बाद Publish पर क्लिक करेंगे.
  • हमारा Privacy Policy Page Generate हो चुका है.
  • इस तरह से आप WordPress में कोई भी Page बना सकते हो जैसे – About Us, Contact Page, Terms and Condition, Disclaimer Page या अन्य कोई भी page.
  • अब उस Page को Header या Footer किसी भी Menu में जोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment