- सबसे पहले ब्लॉगर के Dashboard में जायेंगे.
- उसमे Pages पर जाकर New Page पर क्लिक करेंगे.
(Dashboard – Pages – New Page)
- इससे नया Blank page Open हो जायेगा.
- सबसे पहले Title लिखेंगे.
- उसके बाद Body में Privacy Policy को Paste कर देंगे जो हमने Privacy Policy Generator से बनाई थी.
- उसके बाद Publish पर क्लिक करेंगे.
- अब आपका Privacy Policy Page Publish हो गया है.
- इस तरह से आप कोई भी Page बना सकते हो जैसे Contact Page, Disclaimer Page, About, Terms and Condition, या अन्य कोई भी page.
- फिर उस पेज को Menu में जोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें –
इस तरह हमारा Privacy Policy Page तैयार हो गया. आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगे तो इसे Share करना न भूलें.