Blogspot में Privacy Policy Page कैसे Add करें?

  • सबसे पहले ब्लॉगर के Dashboard में जायेंगे.
  • उसमे Pages पर जाकर New Page पर क्लिक करेंगे.

(Dashboard – Pages – New Page)

blogger add page

  • इससे नया Blank page Open हो जायेगा.

add privacy policy page

  1. सबसे पहले Title लिखेंगे.
  2. उसके बाद Body में Privacy Policy को Paste कर देंगे जो हमने Privacy Policy Generator से बनाई थी.
  3. उसके बाद Publish पर क्लिक करेंगे.
  4. अब आपका Privacy Policy Page Publish हो गया है.
  5. इस तरह से आप कोई भी Page बना सकते हो जैसे Contact Page, Disclaimer Page, About, Terms and Condition, या अन्य कोई भी page.
  6. फिर उस पेज को Menu में जोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें –

इस तरह हमारा Privacy Policy Page तैयार हो गया. आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगे तो इसे Share करना न भूलें.

Leave a Comment