13 Social Media Tips (Check List)

आप Internet पर दो तरीकों से Marketing कर सकते हो –

  1. पहला आप लोगों को अपने Products या Services के बारे में बताओ.
  2. दूसरा लोग आपके Products या Services के बारे में आपसे पूछें.

यहाँ हम दूसरे प्रकार की Marketing के बारे में बात करेंगे. इसे कहते हैं Attract करना यानि दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करना.

दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आपको आकर्षक बनना पड़ेगा.  

मैं ऐसा क्या करूँ कि लोग मेरी तरफ आकर्षित हों – इसके लिए आपको अपनी Branding करनी पड़ेगी. अपने आप को एक Brand बनाना पड़ेगा.

सबसे पहले लोग आपको देखेंगे, आपको जानेंगे, आप पर Trust करेंगे और फिर उसके बाद आपके साथ Business करेंगे / आपका Product या Services लेंगे.

यानि आपको अपने आप को दिखाना है इसके लिए आपको Social Media पर Active होना है.

जब Social Media पर लोग आपको देखेंगे नहीं तो आपके साथ Business कैसे करेंगे.

यदि Internet से आपको पैसा कमाना है, Internet से आपको Marketing करनी है या Internet पर आपको कुछ Sale करना है तो आपको Internet पर लोगों का Attention लेगा होगा. लोग उसी से साथ Business करेंगे जिसे वे जानेंगे.

Internet पर लगभग सभी लोग अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने में लगे हैं तो आप ऐसा क्या करोगे कि लोग आपकी तरफ आकर्षित हों.

आप जो कुछ कर रहे हो उसे Social Media पर Post करो. अपनी सभी Activities को लोगों को दिखाओ. चाहे आप Online Webinar करो या कोई Event Attend करो उसे Internet पर डालो. लोगों को दिखाओ कि यदि वे आपके साथ जुड़ते हैं तो उनको क्या Value मिलने वाली है.

आपको Social Media पर अपनी Presence बनानी है. यदि आप रोज Social Media पर Activity नहीं करोगे तो लोग आपको भूल जायेंगे इसलिए रोज Activity करो.

Social Media पर छा जाओ. आपका नाम लोगों के दिलोदिमाग पर रहना चाहिए. लोग जब भी आपको याद करे तो उसे आपका Business याद आ जाये और जब भी आपसे Related Product / Service / Business से जुड़ना चाहे तो आपकी और केवल आपकी याद आये. आपका नाम उसके दिमाग में आये.

आप लोगों को Direct Message (DM) भी कर सकते हो.

यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको Social Media पर Value देनी है. आपको हमेशा Business / Product / Company की बात नहीं करनी. आपको लोगों को केवल और केवल Value देनी हैं. यदि आप हमेशा अपने काम की बात करोगे तो लोग आपसे जुड़ना नहीं चाहेंगे, आपसे दूर भागेंगे.

आपको Social Media पर अपनी Life Style Post डालनी है कि लोग आपसे पूछें कि आप करते क्या हो?

इसके लिए आपको 7 बार Valuable Post डालनी है और 1 बार Sales Post डालनी है. यदि आप इसका उल्टा करेंगे तो लोग आपसे दूर भागेंगे. So, Don’t Do That.

LinkedIn, Tumblr, Pinterest, Instagram और YouTube का Use करो.

आप Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends नहीं बना सकते इसके लिए FB पर Page और Group बनाओ.

WhatsApp और Telegram का Use करो.

ऐसे Channel का Use करो जिसमे Unlimited लोग आपको देख सकें.

Internet पर छा जाओ. Internet पर लोग हर जगह आपको पायें.

INSTAGRAM

Instagram Tips

  1. Profile Picture – Instagram में Profile Picture तुम्हारी खुद की होनी चाहिए. किसी दूसरे की या Group Picture नहीं हो. Pic Clear हो और Half Pic हो जिसमें तुम्हारा Face अच्छे से दिखे.
  2. Bio –
    1. आपका नाम
    2. आप कौन हो?
    3. आप क्या काम करते हो?
    4. Call to Action – आपकी कोई Website, Google Form या WhatsApp की Short Link में से किसी एक का Use इसमें जरुर करें.
    5. Hashtag – Bio में 3 से 4 Relevant Hashtag का Use करें.

आप Bio को Attractive बनाने के लिए Font Changer Apps, Insta Font Apps का भी Use कर सकते हो.

Example –

social_media_marketing_tips

  1. Instagram is all About Images. No Need to Put Extra Text on Images. Instagram पर हम Images Post कर सकते हैं लेकिन हमें अपनी Image पर कम से कम Text रखना है.
  2. Caption का Use करना है.
  3. Hashtag का Use करना है (6 से 7 Relevant Hashtag)
  4. ऐसा नहीं हो कि Post कुछ हो , Caption कुछ और Hashtag कुछ अलग ही हो. Caption और Hashtag Post से Related होने चाहियें.
  5. Daily दूसरों की Post Like करनी है. (कम से कम 10)
  6. दूसरों की Post पर जो आपको अच्छी लगे Genuine Comment करनी है. (कम से कम 5)
  7. Post जो आपको Valuable लगे, उसे Share करना है. (कम से कम 2)
  8. Follow करना है (10 से ज्यादा नहीं)
  9. Daily अपने Instagram Inbox को Check करने है और DM का Reply करना है.
  10. Daily Instagram पर कम से कम 2 से 3 Story डालनी है. आप जो भी Activity Daily Basis पर करते हो चाहे वह Meeting हो या आप Class ले रहे हों या कोई Book पढ़ रहे हों या कोई भी काम आप कर रहे हों आपको उसे Instagram Story पर डालना है. यानि आपको अपनी Life Style Post डालनी है.
  11. आपको Daily Post करनी है चाहे एक ही Post क्यों न करो.
  12. आपको Consistency रखनी है यानि Social Media पर Daily Active रहना है.

Instagram पर की जाने वाली Mistakes

  1. Profile Picture दूसरों को नहीं डालनी खुद की होनी चाहिए.
  2. Product, Company, Plan, Business की बात Instagram पर नहीं करनी.
  3. Join, Team, Opportunity, Buy, Great Business ये Words Use में नहीं लेने.
  4. धर्म और राजनीति Related Post नहीं करनी.
  5. Business को Message में नहीं समझाना.
  6. दूसरों की Post में अपना Message नहीं डालना, it’s Spam.
  7. एक दिन में 15 से ज्यादा Follow Request नहीं भेजनी. नहीं तो Spam समझकर Block कर दिये जाओगे.
  8. 1 घन्टे में 5 से ज्यादा Message नहीं करने. यह Spam माना जायेगा.

FACEBOOK

  • Instagram की तरह ये सभी काम आपको Facebook पर भी करने हैं.
  • Facebook में Profile Pic के अलावा Cover pic भी होती है. इसमें आप Group Photo लगा सकते हैं जिसमे आप भी हों. अपनी Family की Pic जिसमे आप कहीं घूमने गये हों या आपने कोई Meeting Attend की हो.
  • आपको Facebook पर Group बनाना है या कोई Page बनाना है जिसमें आपको अपनी Post डालनी है.

LINKEDIN

  • वे सभी काम हमें LinkedIn पर भी करने हैं जो हम Instagram पर करते हैं लेकिन LinkedIn पर Instagram और Facebook की तरह Life Style Photo काम नहीं करेंगे.
  • इसमें सभी Professional लोग होते हैं. जैसे Companies के CEO, Manager या वे लोग जो Job Search कर रहे होते हैं.
  • LinkedIn के लिये – Content is King.
  • LinkedIn पर Valuable Content डालें.
  • Ask People Who are Open for New Opportunities?
  • You Can Send Welcome Message when People Accept your Friend / Connection Request.

अन्य Social Media Platforms

  • Pinterest
  • Twitter
  • Telegram
  • WhatsApp
  • YouTube
  • Tumblr
  • Snapchat

Social Media पर क्या Post करें?

  • Inspirational Quotes
  • Motivational Post
  • Educational Post – Book Pic, your Knowledge
  • Life Style Post – Travel, Car, Achievement, Program, Function (Recommended)
  • Gratitude Post – Thanks, Sorry
  • Business Post – Webinar, Event, Team Pic लेकिन Company का नाम नहीं हो.
  • Testimonials – Before and After
  • Screen Shot – जो आपको Internet पर अच्छा लगे.
  • Engaging Post –
    • Quiz
    • QNA (Question – Answer)
    • Ask me Anything
    • Poll

Leave a Comment