Cloudflare क्या है?

Table of Contents

CDN क्या है? (What is CDN?)

CDN की फुल फॉर्म है – Content Delivery Network. किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिये सबसे जरुरी है – उसके Loading स्पीड. यानि आपका blog या Website User को कितने समय में Web Browser पर दिखाई देगी.

यही CDN का मुख्य काम है वेबसाइट या blog की लोडिंग स्पीड को बढ़ाना. जब आप अपने ब्लॉग के लिये CDN का उपयोग करते हैं तो आपकी Files CDN के सभी Servers में स्टोर हो जाती हैं. जब यूजर आपकी Site पर विजिट करता है तो आपकी Website या Blog आपके नजदीकी Server से जुड़ जाती है और Website या Blog कम समय में लोड हो जाता है.

CDN आपकी वेबसाइट या blog को कम समय में लोड करने के साथ साथ आपका सर्वर Crash होने से भी बचाता है. मान लो आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे Visitors आते हैं तो सर्वर Crash होने के Chances रहते हैं. CDN आपके Server के Load को अपने सभी Servers में बाँट देता है. आपकी सभी Files CDN के सभी सर्वर्स में मौजूद हैं. अब Visitor जहाँ से भी आपकी वेबसाइट या blog पर विजिट करेगा तो CDN उस Visitor के पास के सर्वर से उस Visitor को जोड़ देगा. इससे आपके Server पर लोड नहीं पड़ेगा और आपका Server Crash नहीं होगा.

Cloudflare क्या है? (What is Cloudflare)

CloudFlare Free CDN Service Provide करता है. यदि आप CDN के बारे में नहीं जानते तो मेरी पोस्ट CDN क्या है पढ़े. CloudFlare Free और Paid दोनो ही तरह की सर्विसेज Provide करता है.

यदि आप अपने Blog की Performance को Improve करना चाहते हैं तो आपको CloudFlare का उपयोग जरुर करना चाहिये. आइये पढते हैं CloudFlare CDN का उपयोग आपके लिये क्यों फायदेमंद है –

  • CloudFlare फ्री CDN सर्विस Provide करता है.
  • वेबसाइट की Security Improve करता है.
  • वेबसाइट की Loading Speed बढाता है.
  • फ्री SSL Provide करता है.
  • वेबसाइट को Crash होने से बचाता है.

CloudFlare CDN कैसे Setup करें? (How to Setup Cloudflare CDN)

  • सबसे पहले हम CloudFlare वेबसाइट पर जाकर SignUp पर क्लिक करेंगे और CloudFlare पर आई डी बनायेंगे.
  • इसके लिये अपनी E-Mail Id  और Password डालकर Create Account पर क्लिक करेंगे.
    • Password कम से कम 8 Characters का होना चाहिये.
    • Password में कम से कम एक Digit अवश्य होनी चाहिये.
    • पासवर्ड में कम से कम एक Special Character अवश्य होना चाहिये.
  • उसके बाद अपनी वेबसाइट का URL लिखकर Add Site पर क्लिक करेंगे.

cloudflare1

  • उसके बाद Plan Select करके Confirm Plan पर क्लिक करेंगे. यहाँ हम फ्री प्लान Select करेंगे.

cloudflare2

  • उसके बाद CloudFlare आपकी वेबसाइट के DNS Record को Check करेगा.
  • उसके बाद आपको DNS Name Servers को Copy करना है या Note करना है.
  • अपने जिस Domain Service Provider से डोमेन ख़रीदा था उसे Login करेंगे.
  • DNS Management पर जाकर Name Servers बदलकर उन Name Servers को लिख देगें जो हमने Copy किये थे.
  • 3 से 4 घंटों में Name Servers Change हो जायेंगे. यदि आप Name सर्वर Change करना नहीं जानते तो हमारी पोस्ट पढ़ें – Name Servers कैसे Change करें? (How to Change Name Servers)
  • इस तरह से आपका CloudFlare CDN Setup Complete हो जायेगा.
  • आपकी मेल आई डी पर CloudFlare से मेल आयेगा वह Open करके आप अपनी E-Mail Id Verify कर दें.

2 thoughts on “Cloudflare क्या है?”

Leave a Comment