बिना Number Save किये WhatsApp Message कैसे करें? (2 Ways)

send whatsapp message without saving number
send whatsapp message without saving number

इस Post में हम आपको बताएँगे बिना Mobile Number Save किये WhatsApp Message कैसे करें?

वैसे हो सकता है ये काम आप पहले भी करते आ रहे हों किसी App को Install करके लेकिन हम आपको यहाँ बिना किसी App को Install किये Whatsapp Message करना बताएँगे.

आइये सीखते हैं – How to Send Whatsapp Message without saving Number?

पूरी दुनिया में अरबों लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल कर रहे हैं. चैट करने, ऑडियो-वीडियो या अन्य किसी तरह की फाइल शेयर करने के लिए WhatsApp काफी काम का है. लोग आम मैसेजिंग से ज्यादा Whatsapp से Message करना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं.

लेकिन परेशानी तब होती है, जब किसी को Whatsapp से Message करने के लिए पहले उसका Number फोन में Save करना होता है. कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको हमें केवल एक या दो बार Message करना होता है, हम उनका Number Save करना जरूरी नहीं समझते. लेकिन फिर भी WhatsApp से Message करने के लिए उनका Number Save करना ही पड़ता है.

लेकिन अब इसका भी सॉल्युशन है. व्हाट्सऐप ने एक ऐसी सुविधा उपलब्ध करा दी है, जिससे आप Mobile Number Save किए बिना भी किसी को WhatsApp Message कर सकते हैं. कैसे?

पहला तरीका –

https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX
यहां XXXXXXXXXXX की जगह उस शख्स का नंबर डालना है, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं. नंबर से पहले कंट्री कोड भी डालें.

उदहारण के लिए अगर भारत में 1234567890 पर मैसेज भेजना है तो यह ऐसे डाला जाएगा-
https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890

अब मान लो आपको मुझे मेसेज भेजना है वो भी मेरा नंबर सेव किये बिना तो आप इस तरह से Send कर सकते हैं –

https://api.whatsapp.com/send?phone=919887545975

दूसरा तरीका –

  • सबसे पहले Mobile के Browser को Open करना है.
  • उसमे Type करना है – wa.me/
  • उसके बाद Country Code लिखना है – wa.me/91
  • उसके बाद Mobile Number लिखना है जिसे आप WhatsApp पर Message करना चाहते हैं.
  • मान लो आप यदि मुझे Whatsapp पर Message करना चाहते हैं और मेरा Number Save भी नहीं करना चाहते तो Mobile के Browser पर आपको इस तरह से लिखना  है – wa.me/919887545975

यह भी पढ़ें –

आशा करता हूँ आपको मेरी यह पोस्ट ‘बिना Number Save किये WhatsApp Message कैसे करें?’ अच्छी लगी होगी. आप इस पोस्ट को Share भी कर सकते हो. हमें Comment के माध्यम से बतायें कि आपको यह Post कैसी लगी.

Leave a Comment